RAIGARH NEWS. रायगढ़ जिले के चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के संबलपुरी के जंगल में दो युवकों की लाश मिली है। दोनों युवकों का शव झाड़ियों में मिला है। मृतकों की पहचान रेगड़ा निवासी पुनीलाल यादव और गुलशन उरांव के रूप में की गई है। दोनों युवक मंगलवार शाम से लापता थे।

दोनों के शवों में करंट से झुलसने के निशान हैं। ऐसे में करंट लगने से मौत की आशंका जताई जा रही है। प्रथम दृष्टि यह भी प्रतीत हो रहा है कि शवों को दूसरी जगह छुपाया गया है। चक्रधर नगर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

इधर ग्रामीणों का कहना है कि मामला जंगली सुअर के शिकार से जुड़ा हुआ है। ग्रामीणों के मुताबिक इस इलाके में जंगली सूअर बड़ी तादाद में है जिनका शिकार करने के लिए करंट बिछा हुआ तार जंगल में लगाया जाता है। मंगलवार की शाम भी गांव के छह सात युवक जंगली सूअर का शिकार करने गए थे लेकिन उसके बाद दो युवक वापस नहीं लौटे।

ग्रामीणों का कहना है कि संभवत शिकार के दौरान करंट लगने से दोनों की मौत हुई है और साथियों ने ही पकड़े जाने के डर से शवों को जंगल में फेंका है। ग्रामीण इस मामले में जांच की मांग कर रहे हैं।

इधर मामले में पुलिस जांच की बात कह रही है। घटना की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची हुई है, परिजनों ने मृतकों की शिनाख्त कर ली है। चक्रधर नगर पुलिस ने तीन संदेहियों को हिरासत में लिया है। सभी से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि मामला संदिग्ध है मामले की जांच जारी है।


































