SURAJPUR NEWS. छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से इस वक्त की एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां के थाना चांदनी इलाक़े में हैवानियत का मामला सामने आया है। इसमें मानसिक रूप से विक्षिप्त युवती के साथ दुष्कर्म के आरोप में आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल, यह घटना 10 दिसंबर की शाम करीब 4 बजे सामने आई थी, जब पीड़िता की मां अपनी बेटी को खोजते हुए धान खरीदी केंद्र के पास पहुंची। इस मामले में पीड़िता की मां ने बताया कि उसकी बेटी झाड़ियों के बीच बदहवास हालत में रोते हुए मिली। पीड़िता ने अपनी मां को बताया कि उसके साथ गलत काम हुआ है।

इसी दौरान पीड़िता की मां ने धान खरीदी केंद्र के पास बने कचरा डंपिंग स्थान से आरोपी सुखवंत गुर्जर को निकलते हुए देखा और शक होने पर तुरंत पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद चांदनी पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पुलिस का कहना है कि पूछताछ में युवक ने वारदात को स्वीकार किया। इसके बाद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

सूरजपुर में मासूम से दुष्कर्म
इसके पहले भी सूरजपुर ज़िले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र में मानवता को शर्मसार करने वाली एक दुखद और जघन्य घटना सामने आई थी। यहां चार साल की मासूम बच्ची के साथ उसके ही एक नाबालिग पड़ोसी ने दुष्कर्म किया था। आरोपी नाबालिग ने बच्ची को मिठाई का लालच देकर बहला-फुसलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इस घटना से लोगों में भारी आक्रोश फैल गया था।



































