JOB NEWS. 10वीं पास वाले बेरोजगारों के लिए जॉब के लिए हाई कोर्ट में सुनहरा मौका मिलने जा रहा है। दरअसल, बॉम्बे हाई कोर्ट ने क्लर्क, चपरासी, स्टोनोग्राफर और ड्राइवर के पदों पर बंपर भर्ती के नोटिफिकेशन जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार 15 दिसंबर 2025 से इन भर्तियों में अप्लाई कर सकते हैं। फॉर्म भरने का लिंक ऑफिशियल वेबसाइट bombayhighcourt.nic.in पर ही एक्टिव किया जाएगा। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन आदि चरणों के जरिए किया जाएगा।

बॉम्बे हाई कोर्ट की इस भर्ती में 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएशन तक पढ़े लिखे उम्मीदवार फॉर्म भर सकते हैं। ऐसे में अगर सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, तो इस भर्ती में आखिरी तारीख 5 जनवरी 2026 तक आवेदन कर सकते हैं। इसमें क्लर्क के 1382, चपरासी के 887, ड्राइवर के 37, स्टेनोग्राफर लोअर ग्रेड के 56, स्टेनोग्राफर हायर ग्रेड के 19 पद यानी 2381 खाली पदों को भरा जाएगा।

बॉम्बे हाई कोर्ट की इन सभी भर्तियों के लिए अलग-अलग योग्यता तय की गई है। क्लर्क के लिए ग्रेजुएट और टाइपिंग मांगी गई है। वहीं चपरासी के लिए मराठी पढ़ना- लिखना का ज्ञान होना जरूरी है। ड्राइवर पोस्ट के लिए 10वीं पास अभ्यर्थी फॉर्म भर सकते हैं। लेकिन उनके पास एलएमवी लाइसेंस और गाड़ी चलाने का तीन साल का अनुभव भी होना चाहिए। स्टेनोग्राफर लोअर के लिए ग्रेजुएशन व शॉर्टहैंड 80wpm के साथ 40wpm की स्पीड से टाइपिंग आनी चाहिए। स्टोनोग्राफर लोअर के लिए ग्रेजुएशन 100wpm की स्पीड से शॉर्टहैंड और 40wpm की स्पीड से टाइपिंग मांगी गई है।

इन पदों के लिए सभी पदों के लिए योग्यता अलग-अलग तय की गई है। पोस्टवाइज 18-38 वर्ष तक के अभ्यर्थी इस भर्ती में अप्लाई कर सकेंगे। क्लर्क को 29,200 से 92,300/- रुपये प्रति माह तक, स्टेनोग्राफर (लोअर ग्रेड) को 49100-155800/- रुपए प्रति माह तक और स्टेनोग्राफर हायर ग्रेड को 56100-177500/- रुपये प्रति माह तक सैलरी मिलेगी। इसके अलावा अन्य पदों पर भी नियमानुसार सैलरी मिलेगी।

ऐसे करें आवेदन
- इस भर्ती में अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले बॉम्बे हाई कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट bombayhighcourt.nic.in पर जाना होगा।
- यहां Recruitment सेक्शन में आपको सभी भर्तियों के नोटिफिकेशन और उनके सामने Apply Online का लिंक नजर आएगा।
- इसपर क्लिक करें और फॉर्म भरना शुरू करें।
- अपना नाम, पता, कैटेगिरी, 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन के मार्क्स सभी की जानकारी भर दें।
- अन्य मांगी गई जानकारी भी सही-सही दें।
- अब अपना लेटेस्ट पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ और हस्ताक्षर को स्कैन करके सही साइज में अपलोड करें।
- अपने पद के मुताबिक आवेदन शुल्क भरें और फॉर्म का फाइनल प्रिंट आउट निकालकर सुरक्षित रख लें।































