INDORE NEWS. इंदौर क्राइम ब्रांच ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक और बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शहर में ब्राउन शुगर सप्लाई करने वाले आरोपी मनीष उर्फ मोंटू जायसवाल, निवासी बाणगंगा इंदौर को गिरफ्तार किया है।
आरोपी के कब्जे से 19.85 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की गई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 2 लाख रुपए बताई जा रही है। आरोपी के खिलाफ शहर के विभिन्न थानों में करीब डेढ़ दर्जन से अधिक अपराध दर्ज हैं।

कैसे पकड़ा गया आरोपी
क्राइम ब्रांच टीम शहर में संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी रख रही थी। इसी दौरान टीम को लाभ श्री कॉम्प्लेक्स के सामने, पत्थर गोदाम रोड क्षेत्र में रेलवे स्टेशन की ओर से आते हुए एक संदिग्ध व्यक्ति दिखा। पुलिस को देख वह घबराने लगा, जिसके बाद उसे रोककर पूछताछ की गई। उसने अपना नाम मनीष उर्फ मोंटू जायसवाल बताया।
तलाशी में मिले ब्राउन शुगर के पैकेट
तलाशी लेने पर उसके पास से ब्राउन शुगर के पाउच मिले। मौके पर ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसने कबूल किया कि वह सस्ते में खरीदकर महंगे में इसे बेचता था। पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह सस्ते में मादक पदार्थ खरीदकर शहर में नशे के आदी लोगों को महंगे दामों पर बेचता था। पुलिस के अनुसार, आरोपी शहर में सक्रिय ब्राउन शुगर सप्लायरों में से एक है।

मामला दर्ज कर नेटवर्क तलाश रही पुलिस
आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। क्राइम ब्रांच अब यह पता लगाने में जुटी है कि मनीष यह मादक पदार्थ किन सप्लायरों से खरीदता था और उसके नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल है।
फरार तस्कर को किया गिरफ्तार
वहीं, एक अन्य मामले में इंदौर क्राइम ब्रांच को अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई में एक और बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे माली मोहल्ला इंदौर के रहने वाले आरोपी राकेश बैरागी को गिरफ्तार किया है।इस मामले में इससे पहले आरोपी बबलू उर्फ विनोद बैरागी, निवासी लाबड़िया भेरू को पकड़ा गया था, जिसके कब्जे से 12.27 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई थी।

एक दर्जन अपराध हैं दर्ज
जब्त किए गए मादक पदार्थ की कीमत करीब 1.25 लाख रुपए है। इसके साथ एक नीली होंडा एक्टिवा भी जब्त की गई थी। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी राकेश बैरागी अन्य जिलों से ब्राउन शुगर खरीदकर इंदौर में सप्लायरों को बेचता था। आरोपी के खिलाफ पहले से भी करीब एक दर्जन से अधिक अपराध दर्ज हैं।

एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज
इंदौर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा मादक पदार्थ तस्करी पर सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत क्राइम ब्रांच ने साइबर तकनीक और मुखबिरों की मदद से फरार आरोपी का लोकेशन ट्रेस कर गिरफ्तारी की। गिरफ्तार आरोपी को NDPS एक्ट में अपराध शाखा थाने में बंद किया गया है। पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी है।


































