AMBIKAPUR NEWS. अंबिकापुर में एक बड़ा मामला सामने आया है। दरअसल, बलरामपुर के सनावल थाना क्षेत्र में 7 सितंबर को जंगल में लकड़ी बीनने गई 25 वर्षीय विवाहिता और उसकी 14 वर्षीय नाबालिग भतीजी के साथ झारखंड के तीन युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। आरोपियों ने दोनों को जान से मारने की धमकी भी दी। सदमे और डर से विवाहिता ने उसी रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

आरोपी झारखंड के कुसुमियादागर के सैयद अली (21), फैयाज अंसारी (22) और सोनू अंसारी (30) बताए जा रहे हैं। घटना के बाद परिजनों ने तुरंत सनावल पुलिस को सूचना दी, लेकिन थाना प्रभारी गजपति मिरे और एएसआई रोशन लकड़ा ने केस दर्ज करने से इनकार कर दिया।

परिजनों ने एसडीओपी रामानुजगंज तक शिकायत की, पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। मामला तब खुला, जब पीड़िता के पिता ने नवंबर में सरगुजा आईजी दीपक कुमार झा से शिकायत की। आईजी के हस्तक्षेप पर जांच में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म की पुष्टि हुई। 3 दिसंबर को दो एफआईआर एक नाबालिग से दुष्कर्म और दूसरी आत्महत्या के लिए उकसाने की दर्ज की गईं।

आईजी ने एएसआई रोशन लकड़ा को निलंबित कर दिया और टीआई गजपति मिरे को लाइन अटैच कर विभागीय जांच के आदेश दिए। तीनों आरोपी अभी फरार हैं, पुलिस उनकी तलाश कर रही है। इस मामले में जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।




































