INDORE NEWS. इंदौर के क्लॉथ मार्केट हॉस्पिटल में मंगलवार सुबह एक दुर्लभ घटना घटी। सहयोग नगर की 29 वर्षीय शबनम ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया। इनमें तीन लड़कियां और एक लड़का शामिल है। शादी के 9 साल बाद घर में चार गुना खुशी आने से पूरा परिवार भावुक हो गया।

सभी बच्चे प्री-मैच्योर हैं
सभी बच्चे प्रीमैच्योर हैं, लेकिन जन्म के समय स्वस्थ पाए गए। डॉक्टरों ने सिजेरियन डिलीवरी कराई। डॉ. रितेश पालिया ने बताया कि चारों बच्चों का वजन कम है। तीन बच्चों का वजन 1-1 किलो और एक का वजन 750 ग्राम है। बच्चों के स्वास्थ्य की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए डाक्टरों ने बच्चों को दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया है। उनको डॉल्फिन हॉस्पिटल में पीआईसीयू में रखा गया है।

एक-एक मिनट के अंतर में हुआ जन्म
बाकी पीआईसीयू में निगरानी में हैं। मां शबनम पूरी तरह स्वस्थ है। अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. आदित्य सोमानी ने कहा कि प्रसव जटिल था। सीनियर गायनेकोलॉजिस्ट डॉ. फरहत पठान ने सावधानी से डिलीवरी पूरी की। सुबह साढ़े आठ बजे 1-1 मिनट अंतराल पर बच्चे पैदा हुए।

मां-बच्चों की देखभाल जरूरी
परिवार ने खुशी जताई। डॉक्टरों ने कहा कि कम वजन वाले बच्चों की विशेष देखभाल जरूरी। मां-बच्चों की मॉनिटरिंग जारी है। यह पहला मामला नहीं। 2024 में देवास की मर्जिया ने इंदौर में चार बच्चियों को जन्म दिया। सभी एनआईसीयू में रहीं। 2023 में भी एक महिला ने तीन बच्चों को जन्म दिया।

पति की सात महीने पहले हुई थी मौत
शबनम ने IVF तकनीक से इलाज कराकर एक साथ चार बच्चों की मां बनने का साहसी फैसला लिया। पति सैयद मंसूरी की सड़क हादसे में मौत के सात महीने बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी। परिवार को आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने यह कदम उठाया।
































