RAIPUR NEWS. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे वनडे सीरीज का दूसरा मैच बुधवार को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। मुकाबला दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा। दूसरे वनडे के लिए भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं है। साउथ अफ्रीका की टीम की कप्तानी टेम्बा बावुमा करेंगे। इस बीच, पुलिस ने अपील की है कि रायपुर शहर से मैच देखने जाने वाले दर्शक दोपहर 12:15 बजे तक घर से निकल जाएं, क्योंकि मैच की वजह से हर सड़क पर दबाव ज्यादा रहेगा। इसलिए स्टेडियम पहुंचने में लगभग पौन घंटे लग सकता है। अगर दर्शक के पास कार पास नहीं है, तो करीब 800 मीटर पैदल चलना होगा। दूसरे शहरों से आने वाले दर्शक 1 बजे तक स्टेडियम पहुंच जाएं। क्योंकि भीतर में 20-25 मिनट लगेंगे।

भारतीय टीम की कोशिश यह मैच जीतकर तीन मैचों की सीरीज में निर्णायक बढ़त बनाने की रहेगी। सड़क से स्टेडियम के भीतर तक 1200 जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। सड़कों पर जाम न लगे, इसके लिए हर रूट पर दो-दो पेट्रोलिंग गाड़ियां तैनात रहेंगी। पुलिस अधिकारी कैमरों से ट्रैफिक व्यवस्था की निगरानी करेंगे। कहीं भी जाम की स्थिति बनने पर तुरंत टीम भेजी जाएगी। मैच खत्म होने के बाद भोजन के लिए ढाबे और होटलों की ओर जाने वाले दर्शकों की गाडि़यां सड़कों पर खड़ी नहीं होने दी जाएंगी। ट्रैफिक को चारों ओर वैकल्पिक मार्गों पर डायवर्ट किया जाएगा।

स्टेडियम के भीतर दर्शक खाने-पीने की चीजें नहीं ले जा सकेंगे। केवल बच्चों के खाने-पीने की सामग्री की अनुमति होगी। बाकी सामान प्रवेश द्वार पर जमा करा दिया जाएगा। शराब, बीड़ी, सिगरेट, गुटखा, तंबाकू, माचिस, पानी की बोतल, डिब्बा, टिफिन, वाद्ययंत्र, छाता, ब्लेड, स्केट्स, बोर्ड, डंडा, बैट, झंडा, चाकू, कांच का कंटेनर, हैंड बैग, सूटकेस, लेडीज बैग, कागज के पैकेट, लैपटॉप, हैंडीकैम, लेजर लाइट, स्प्रे, पेन, पेंसिल, बॉल, लाउड हैलर, सीटी, हॉर्न, रेडियो और भड़काऊ या संदिग्ध वस्तुएं भीतर ले जाने की अनुमति नहीं होगी।

रायपुर स्टेडिय में टी-20 और वनडे मैच जीत चुकी है टीम इंडिया
रायुपर के इस मैदान पर खेले गए एकमात्र वनडे में भारत ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया था। जबकि टी-20 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 44 रनों से दमदार जीत मिली थी। दोनों मैचों में भारतीय टीम ने सभी क्षेत्रों में दबदबा बनाया और स्टेडियम को अपने ‘लकी ग्राउंड के तौर पर चिन्हित किया। इससे पहले मंगलवार को दोनों ही टीमों ने नेट पर जमकर पसीना बहाया। दोपहर में सबसे पहले अफ्रीकी टीम ने प्रैक्टिस की। वहीं शाम के वक्त भारतीय टीम ने मैदान पर पसीना बहाया।

इन रास्तों से पहुंचे स्टेडियम
सिटी से स्टेडियम जाने वाले तेलीबांधा थाना, सेरीखेड़ी ओवरब्रिज से होकर नवा रायपुर होते हुए स्टेडियम जाएंगे। इस रुट से जाने वाले सत्य सांई अस्पताल व सेंध तालाब पार्किंग में गाड़ी खड़ी करेंगे।
महासमुंद-सरायपाली, रायगढ़ से आने वाले आरंग से नवागांव होकर सीधे स्टेडियम आएंगे। उनके लिए परसदा पार्किंग एवं कोसा पार्किंग रहेगी। इसके अलावा भी कई जगह पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
राजनांदगांव और दुर्ग से आने वाले दर्शक टाटीबंध से रिंग रोड-1 होकर पचपेड़ी नाका से तेलीबांधा, सेरीखेड़ी से होकर स्टेडियम पहुंचेंगे। उनकी पार्किंग सत्यसांई अस्पताल व सेंध तालाब के पास तय की गई है।
बस्तर, कांकेर, बालोद व धमतरी की ओर से आने वाले से अभनपुर, केन्द्री, उपरवारा, मंत्रालय चौक, कोटराभाठा, सेंध तालाब होकर आएंगे। उनके लिए सत्य सांई अस्पताल व सेंध तालाब में पार्किग है।
बलौदाबाजार-खरोरा से आने वाले विधानसभा ओवरब्रिज से होकर हसौद मंदिर, नवागांव से होकर स्टेडियम जाएंगे। उनकी पार्किंग परसदा व कोसा पार्किंग होगी।
बिलासपुर, कवर्धा से आने वाले धनेली नाला, विधानसभा ओवरब्रिज से रिंग रोड-3 बजे होकर मंदिर हसौद, नवागांव से स्टेडियम जाएंगे। परसदा व कोसा पार्किंग में गाड़ी पार्क करेंगे।




































