GWALIOR NEWS. ग्वालियर में सरकारी स्कूल के मिड-डे मील में बाल्टी से मेंढक निकलने का विवाद सामने आया है। घटना ग्वालियर के गोकुलपुर सरकारी प्राथमिक विद्यालय की है, जहां सोमवार को बच्चों को भोजन परोसने से पहले बाल्टी खोली गई तो उसमें एक मेंढक देखा गया।

स्कूल स्टाफ ने तुरंत इस घटना का वीडियो बनाया और उसे वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया। इस घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। प्रशासन ने मामले की गंभीरता को समझते हुए सख्त रुख अपनाने का संकेत दिया है।

बच्चों ने खाना खाने से किया इनकार
ऐसा पहली बार नहीं है जब मिड-डे मील की गुणवत्ता पर सवाल उठे हों। पूर्व में दुर्गन्ध, कीड़े और खराब भोजन की शिकायतें मिलने के बावजूद कड़े कदम नहीं उठाए गए। खाने में मेंढ़क निकलने के बाद बच्चों ने उसे खाने से इनकार कर दिया।

कलेक्टर बोलीं- दोषियों पर होगी कार्रवाई
ग्वालियर की कलेक्टर ऋचिका चौहान ने कहा है कि मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिला पंचायत CEO सोजन सिंह रावत भी इस मामले को गम्भीरता से ले रहे हैं। जल्द ही दोषियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
मिड-डे मील में होती हैं खामियां
यह घटना मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में मिड-डे मील की निगरानी व्यवस्था की खामियों को फिर से उजागर करती है। साथ ही शिक्षा मंत्रालय सहित संबंधित विभागों के समक्ष नए सवाल खड़े कर रही है।

पौष्टिक खाने के साथ खिलवाड़
मिड-डे मील कार्यक्रम बच्चों को पौष्टिक आहार मुहैया कराने के लिए शुरू किया गया था। मगर, कई जिलों में बार-बार शिकायतें आती हैं कि इसकी गुणवत्ता और निगरानी में स्पष्ट कमी है।
ऐसे मामलों से स्पष्ट हो जाता है कि इस योजना की सफलता के लिए प्रभावशाली नीति नहीं है। जमीन स्तर पर कड़े और पारदर्शी कार्यान्वयन की भी जरूरत है, ताकि बच्चों को स्वस्थ एवं सुरक्षित भोजन मिले।



































