INDORE NEWS. इंदौर के तेजाजी नगर बायपास पर एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि 16 वर्षीय युवक अपनी स्कूटी का पंचर ठीक करवाने के लिए जा रहा था। इसी दौरान अचानक बाइक का संतुलन खो कर वह सड़क पर गिर गया।

मौके पर ही हो गई मौत
आस-पास के लोग उसे उठाने, लेकिन उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह सब CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गया है। घटना के समय आसपास कई लोग मौजूद थे, जो युवक की मदद को आए। आशंका जताई जा रही है कि गिरने की वजह से युवक को गंभीर चोटें लगीं, जिससे उसकी मृत्यु हुई।
हार्ट अटैक से मौत की आशंका
पुलिस ने मौका मुआयना किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। प्रारंभिक रिपोर्ट में कोई बाहरी चोट नहीं मिली, जिससे हार्ट अटैक की संभावना जांच के दायरे में है। पुलिस आसपास लगे CCTV फुटेज खंगाल रही है, ताकि हादसे के सही कारण सामने आ सकें।
ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, युवक की मौत
छोटा बांगड़ा इलाके में सोमवार देर रात सड़क हादसे ने एक युवक की जान ले ली। एरोड्रम थाना क्षेत्र में अनाज से भरे ट्रक ने बाइक सवार 32 साल के वीरेंद्र गोरे को जोरदार टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल वीरेंद्र को परिचितों ने एमवाई अस्पताल पहुंचाया, लेकिन मंगलवार अलसुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

राहगीरों के चिल्लाने पर भागा ड्राइवर
वीरेंद्र रूक्मिणी नगर का रहने वाला था। वह लोडिंग रिक्शा चलाता था। कड़ीलपुरा में अपनी गाड़ी खड़ी कर बाइक से घर लौट रहा था, तभी छोटा बांगड़ा में लक्ष्मीबाई नगर मंडी की ओर जा रहे ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। राहगीरों के चिल्लाने पर ड्राइवर मौके से भाग निकला।

वीरेंद्र के परिवार में माता-पिता, एक भाई व दो बहनें हैं। वह अविवाहित था। एरोड्रम पुलिस ने रात ही ट्रक सीज कर लिया। प्रारंभिक जांच में ट्रक की तेज रफ्तार व ड्राइवर की लापरवाही सामने आई। आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे।




































