RATLAM NEWS. मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां 32 साल के युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। मौत से कुछ समय पहले युवक ने इंस्टाग्राम पर एक भावनात्मक वीडियो अपलोड किया, जिसमें उसने अपनी प्रेमिका पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

युवक ने वीडियो में कहा है कि उसने शादी का भरोसा देकर उससे 4-5 लाख रुपये ऐंठे हैं। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू कर दी है। घटना पिपलौदा तहसील के उपरवाड़ा गांव की है।
फंदे से लटका था शव
मृतक की पहचान राहुल पाटीदार के रूप में हुई है। सोमवार सुबह उसके परिचितों और गांववालों ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया वीडियो देखा। इसके बाद वे चिंतित होकर उसकी चाय की दुकान पहुंचे। दुकान अंदर से बंद थी। जाली से झांककर देखा तो वह फंदे से लटका मिला।

दोनों पहले से शादीशुदा थे
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेते हुए मामले की जांच शुरू की। पुलिस जांच में सामने आया कि राहुल अपनी पत्नी से अलग रह रहा था। वहीं जिस महिला पर आरोप लगाए गए हैं, वह भी दो बार शादी कर चुकी है।
महिला वर्तमान में दोनों पतियों से अलग रह रही है। महिला का 10 साल का एक बेटा भी है। पुलिस को दोनों का एक कार में बैठा वीडियो भी मिला है, जिससे उनके प्रेम संबंधों की पुष्टि होती है।

महिला हिरासत में, जांच जारी
जावरा एसडीओपी संदीप मालवीय के अनुसार, वीडियो को आधार बनाकर महिला के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल महिला से पूछताछ जारी है। पुलिस यह भी जांच रही है कि दोनों के बीच तलाक या अन्य कानूनी प्रक्रियाओं से संबंधित कोई दस्तावेज मौजूद हैं या नहीं। मगर, अब तक कोई कागजात नहीं मिले हैं।

वीडियो में युवक ने लगाए गंभीर आरोप
वीडियो में राहुल ने महिला का नाम लेते हुए कहा कि उसने उसके साथ “शादी का खेल” खेला और बार-बार भरोसा दिलाकर उसे भावनात्मक रूप से उलझाए रखा। तुमने कहा था कि मुझसे शादी करोगी। मैंने तुम्हें साफ कहा था कि शादी तभी करोगी तो ही बात करना। इतने धोखे के बाद अब मैं ये कदम उठा रहा हूं। भगवान तुझे माफ नहीं करेगा।





































