MANEDRAGARH NEWS. एमसीबी जिले में कांग्रेस को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। यहां भाजपा कार्यालय के भूमिपूजन के दौरान आयोजित कार्यक्रम में झगराखांड नगर पंचायत की अध्यक्ष रीमा यादव भाजपा में शामिल हो गई हैं । वह कांग्रेस की टिकट पर अध्यक्ष बनी थी ।

बता दें कि जिला मुख्यालय मनेन्द्रगढ़ में भाजपा जिला कार्यालय का भूमिपूजन प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने किया । इस अवसर पर प्रभारी मंत्री रामविचार नेताम स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल विधायक रेणुका सिंह जिला भाजपा अध्यक्ष चंपा देवी पावले के अलावा बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं की उपस्तिथि थी ।

कलेक्टर कार्यालय से कुछ दूरी पर चैनपुर इलाके में एफसीआई गोदाम के पास भाजपा का नवीन भवन बनकर तैयार होगा । भाजपा कार्यालय की जमीन की रजिस्ट्री कराने के लिए प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव खुद रजिस्ट्री कार्यालय पहुँचे । किरण सिंहदेव के नाम से यहाँ रजिस्ट्री हुई ।

भूमिपूजन के दौरान महिला मोर्चा की दो कार्यकर्ताओं के साथ लूट की घटना भी सामने आई। एक का मंगलसूत्र तो दूसरे का सोने का चैन चोरी हो गया । सोने के जेवर की हुई चोरी के बाद कार्यकर्ताओ का रो-रोकर कर बुरा हाल था । पीड़ित कार्यकर्ता ने विधायक रेणुका सिंह व जिला अध्यक्ष चम्पा देवी पावले को इसकी जानकारी दी और सिटी कोतवाली जाकर शिकायत की ।

इस मौके पर मीडिया के सवाल के जवाब में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने सचिन पायलट के जगदलपुर प्रवास को लेकर कहा कि मैंने सुना है SIR को लेकर वो आये हैं । कहीं कहीं SIR का विरोध कही अंदर ही अंदर काम कर रहे हैं । उन्हें संवैधानिक संस्था के द्वारा देशहित में लिए गए निर्णय का हर जगह सम्मान करना चाहिए ।



































