RAIPUR.छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण के मतदान हो रहे है। सुबह 8 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई है। जिसमें प्रदेश के 70 विधानसभा सीटों में उम्मीदवारों के चुनाव के लिए नागरिक मतदान कर रहे है। दोपहर 1 बजे तक प्रदेश में 37.87 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
बता दें, प्रदेश में शुक्रवार को हो रहा चुनाव दूसरे चरण का मतदान है। इससे पूर्व 7 नवंबर को 20 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हुए है। अब 70 सीटों पर मतदान हो रहे है। जिसमें निर्वाचन आयोग से मिल रहे आकड़ों के मुताबिक ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान करने वालों की संख्या व प्रतिशत ज्यादा है। ग्रामीण क्षेत्रों में लोग मतदान कार्य में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे है।
प्रदेश के 70 सीटों पर मतदान की स्थिति
डौंडीलोहार में 43.05 प्रतिशत
गुंडरदेही में 43.84 प्रतिशत
संजारी बालोद में 43.06 प्रतिशत
बलौदाबाजार में 41.55 प्रतिशत
भाटापारा में 41.10 प्रतिशत
कसडोल में 39.66 प्रतिशत
रामानुजगंज में 44.80 प्रतिशत
सामरी में 44.70 प्रतिशत
बेमेतरा में 38.81 प्रतिशत
नवागढ़ में 36.81 प्रतिशत
साजा में 34.40 प्रतिशत
बेलतरा में 23.21 प्रतिशत
बिलासपुर में 24.47 प्रतिशत
बिल्हा में 35.67 प्रतिशत
कोटा में 27.90 प्रतिशत
मस्तूरी में 31.20 प्रतिशत
तखतपुर में 33.57 प्रतिशत
धमतरी में 42.80 प्रतिशत
कुरूद में 43.30 प्रतिशत
सिहावा में 41.70 प्रतिशत
अहिरवारा में 39.89 प्रतिशत
भिलाई नगर में 34.06 प्रतिशत
दुर्ग सिटी में 32.09 प्रतिशत
दुर्ग ग्रामीण में 39.55 प्रतिशत
पाटन में 42.96 प्रतिशत
वैशाली नगर में 33.43 प्रतिशत
बिन्द्रानवागढ़ 44.57 प्रतिशत
राजिम में 41.84 प्रतिशत
मरवाही में 33.35 प्रतिशत
अकलतरा में 37.16 प्रतिशत
जांजगीर-चांपा में 36.58 प्रतिशत
पामगढ़ में 29.98 प्रतिशत
जशपुर में 42.95 प्रतिशत
कुनकुरी में 44.41 प्रतिशत
पत्थलगांव में 39.71 प्रतिशत
कटघोरा में 32.01 प्रतिशत
कोरबा में 32.33 प्रतिशत
पाली-तानाखार में 37.97 प्रतिशत
रामपुर में 40.03 प्रतिशत
बैकुंठपुर में 39.93 प्रतिशत
बसना में 41.52 प्रतिशत
खल्लारी में 42.47 प्रतिशत
महासमुंद में 42.14 प्रतिशत
सरईपाली में 42.48 प्रतिशत
भरतपुर में 35.35 प्रतिशत
मनेन्द्रगढ़ में 36.80 प्रतिशत
लोरमी में 39.25 प्रतिशत
मुंगेली में 33.92 प्रतिशत
धरमजयगढ़ में 46.10 प्रतिशत
खरसिया में 43.90 प्रतिशत
लैलुंगा में 44.76 प्रतिशत
रायगढ़ में 37.80 प्रतिशत
अभनपुर में 35.57 प्रतिशत
आरंग में 34.30 प्रतिशत
धरसिंवा में 36.92 प्रतिशत
रायपुर शहर उत्तर में 32.20 प्रतिशत
रायपुर शहर दक्षिण में 31.13 प्रतिशत
रायपुर शहर पश्चिम में 30.31 प्रतिशत
रायपुर ग्रामीण में 28.80 प्रतिशत
चंद्रपुर में 30.00 प्रतिशत
जैजैपुर में 31.09 प्रतिशत
सक्ती में 34.76 प्रतिशत
बिलाईगढ़ में 39.16 प्रतिशत
सारंगढ़ में 46.20 प्रतिशत
भटगांव में 45.21 प्रतिशत
प्रतापपुर में 43.70 प्रतिशत
प्रेमनगर में 45.14 प्रतिशत
अंबिकापुर में 40.23 प्रतिशत
लुण्ड्रा में 44 प्रतिशत
सीतापुर में 39.18 प्रतिशत