NEW DELHI NEWS. अगर आप ट्रेन का कन्फर्म टिकट पाने के लिए बुकिंग खुलते ही ऑनलाइन कोशिश करते हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद अहम है। भारतीय रेलवे ने दलालों और फर्जी बुकिंग पर सख्ती करते हुए IRCTC टिकट बुकिंग के नियमों में बड़ा बदलाव कर दिया है, जिसका सीधा असर आम यात्रियों पर पड़ेगा। भारतीय रेलवे ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग को ज्यादा पारदर्शी और आम यात्रियों के हित में बनाने के लिए नए नियम लागू किए हैं। अब 5 जनवरी से जिन यूजर्स का IRCTC अकाउंट आधार से लिंक नहीं होगा, वे रिजर्वेशन खुलने वाले पहले दिन सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक टिकट बुक नहीं कर पाएंगे।

यह नियम उन ट्रेनों पर लागू होगा जिनकी बुकिंग यात्रा तिथि से 60 दिन पहले खुलती है। रेलवे का मकसद है कि शुरुआती घंटों में आम यात्रियों को प्राथमिकता मिले और दलालों व ऑटोमेटेड सॉफ्टवेयर के जरिए होने वाली बुकिंग पर रोक लगे। रेल मंत्रालय इस व्यवस्था को तीन चरणों में लागू कर रहा है, ताकि यात्रियों को बदलाव समझने और तैयारी का समय मिल सके।

रेलवे के मुताबिक पहला चरण 29 दिसंबर से लागू हो गया है। इसमें बिना आधार लिंक अकाउंट्स के लिए सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक टिकट बुकिंग बंद की गई। दूसरा चरण 5 जनवरी से शुरू हुआ। अब यह रोक सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक लागू हो गई है। तीसरा चरण 12 जनवरी से लागू किया जाएगा। इस तारीख से बिना आधार लिंक अकाउंट्स से सुबह 8 बजे से रात 12 बजे तक टिकट बुकिंग पूरी तरह बंद कर दी जाएगी।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, इन बदलावों से शुरुआती समय में सर्वर पर दबाव कम होगा और वास्तविक यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिलने की संभावना बढ़ेगी। रेलवे का कहना है कि बड़ी संख्या में फर्जी आईडी और सॉफ्टवेयर के जरिए एजेंट शुरुआती मिनटों में सीटें बुक कर लेते थे। नए नियमों से इस तरह की हेराफेरी पर रोक लगेगी और आम यात्रियों को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर समान अवसर मिलेगा।

IRCTC अकाउंट को आधार से लिंक करने पर बुकिंग के समय रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा। OTP सत्यापन के बाद ही टिकट बुक हो सकेगा। इससे फर्जी अकाउंट्स की पहचान आसान होगी। नए नियम सिर्फ ऑनलाइन तक सीमित नहीं हैं। रेलवे काउंटर से टिकट लेने पर भी OTP अनिवार्य होगा। इसके लिए आधार से लिंक मोबाइल नंबर होना जरूरी है। यदि आप किसी और के लिए टिकट ले रहे हैं, तो उसके आधार और OTP की जरूरत पड़ेगी।
आधार से ऐसे करें लिंक
यात्री IRCTC की वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर लॉग-इन कर My Profile सेक्शन में जाकर ‘Aadhaar KYC’ विकल्प चुन सकते हैं। जरूरी जानकारी भरने के बाद आधार लिंक हो जाएगा। बुकिंग या OTP से जुड़ी दिक्कतों के लिए यात्री IRCTC हेल्पलाइन नंबर 139 पर संपर्क कर सकते हैं। आधार से संबंधित समस्या के लिए UIDAI की हेल्पलाइन 1947 उपलब्ध है। इसके अलावा नजदीकी रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर से भी सहायता ली जा सकती है।

































