RAIPUR NEWS. डिजिटल ब्लैकमेलिंग अब जानलेवा बनती जा रही है। रायपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक युवक को अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर लगातार पैसों की मांग की जा रही थी। मानसिक दबाव और डर के चलते युवक ने ऐसा कदम उठा लिया, जिससे उसकी जान चली गई। मर्ग जांच में चौंकाने वाले खुलासे के बाद पुलिस ने अब इस मामले में पांच आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के न्यू शांति नगर, गोरखा कॉलोनी में ब्लैकमेलिंग से परेशान एक युवक द्वारा छत से कूदकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है।

पुलिस ने मर्ग जांच पूरी होने के बाद ब्लैकमेलिंग की पुष्टि होने पर पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार 21 अक्टूबर 2025 को सुदर्शन अपने घर की छत से गिर गया था, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे तत्काल इलाज के लिए डीकेएस सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

अस्पताल से सूचना मिलने पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू की। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवक की मौत का कारण सिर में आई गंभीर चोट बताया गया है। इसके बाद मर्ग जांच के दौरान मृतक के परिजनों और अन्य गवाहों के बयान दर्ज किए गए। जांच में सामने आया कि सुदर्शन को उसके परिचित लक्ष्मी नायक उर्फ पाम्पलेट, बीरू उर्फ बीरेंद्र हरपाल, संजु सैनी, सुजल और जिया निहाल द्वारा लगातार धमकाया जा रहा था।

आरोप है कि आरोपी युवक की अश्लील तस्वीरें वायरल करने की धमकी देकर उससे पैसों की मांग कर रहे थे। इसी मानसिक प्रताड़ना और दबाव के कारण सुदर्शन काफी परेशान रहने लगा था और अंततः उसने यह आत्मघाती कदम उठा लिया। पुलिस ने जांच के आधार पर सभी पांच आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 108 और 3(5) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। फिलहाल मामले की विस्तृत विवेचना की जा रही है और आरोपियों की भूमिका की गहन जांच की जा रही है।




































