WADRAFNAGAR NEWS. वाड्रफनगर में महिला के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, आरोपियों ने महिला को काम दिलाने के बहाने एक कमरे पर बुलाया, जहां उसके साथ शराब के नशे में सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया।

घटना के बाद पीड़िता किसी तरह अपने परिजनों तक पहुंची और आपबीती बताई। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर जांच शुरू की और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है पीड़िता की हालत को देखते हुए उसे इलाज के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।

डॉक्टरों के अनुसार महिला की स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में गंभीर धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है।



































