JOB NEWS. अगर आपने नए साल में सरकारी नौकरी पाने का संकल्प लिया है और रेलवे में करियर बनाने की तैयारी कर रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने आइसोलेटेड कैटेगरी के तहत विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस भर्ती के जरिए चीफ लॉ असिस्टेंट, जूनियर ट्रांसलेटर, पब्लिक प्रोसिक्यूटर समेत कुल 312 पद भरे जाएंगे। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 31 जनवरी 2026 तक आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट www.rrbapply.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।

इस भर्ती में सभी पदों के लिए अलग-अलग योग्यता मांगी गई है। चीफ लॉ असिस्टेंट के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से लॉ की डिग्री और 3 साल की प्रैक्टिस होनी चाहिए। पब्लिक प्रोसिक्यूटर के लिए लॉ ग्रेजुएशन और 5 साल बतौर एडवोकेट प्रैक्टिस की हो। हिन्दी में मास्टर्स की डिग्री जिसमें इंगलिश को कंपल्सरी सब्जेक्ट के रूप में पढ़ा हो वो जूनियर ट्रांसलेटर के लिए अप्लाई कर सकेंगे।

स्टाफ एंड वेल्फेयर इंस्पेक्टर के लिए ग्रेजुएशन के लेबर/सोशल वेलफेयर या एलएलबी लेबर लॉ/पीजी डिप्लोमा किया हो। लैब असिस्टेंट के लिए फिजिक्स और केमिस्ट्री विषय के साथ साइंस से 12वीं की हो। अन्य पोस्ट के लिए एलिजिबिलिटी तय कई गई है। आप जिस भी पद पर आवेदन करना चाहते हैं, उसकी विस्तृत जानकारी भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से चेक कर सकते हैं।

अनारक्षित/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये एप्लिकेशन फीस ऑनलाइन भरनी होगी। एससी/एसटी/पीएच, महिला अभ्यर्थियों को 250 रुपये फीस देनी होगी। जो उम्मीदवार स्टेज-I क्लियर कर लेंगे अनारक्षित/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस उनके 400 रुपये अन्य आरक्षित वर्गों को 250 रुपये रिफंड कर दिए जाएंगे।

ऐसे करें आवेदन
- आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट www.rrbapply.gov.in पर जाएं।
- अगर आप पहली बार आरआरबी का फॉर्म भर रहे हैं, तो पहले अकाउंट क्रिएट करना होगा। इसके लिए Create an Account पर क्लिक करें।
- अपनी वैलिड ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर के साथ कुछ सामान्य सी जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड क्रिएट कर लें।
- अब एप्लिकेशन रजिस्ट्रेशन और पासवर्ड के जरिए लॉगइन करें।
- बाकी बची हुई पूरी जानकारी भी भर दें। सभी डिटेल्स आपके सर्टिफिकेट्स के मुताबिक होनी चाहिए।
- अपनी लाइव फोटो कैप्चर करके अपलोड करनी होगी। तस्वीर में आपका चेहरा साफतौर पर दिखाई देना चाहिए।
- हस्ताक्षर ब्लैक इंक पेन से 30KB से 49KB के भीतर अपलोड करें। इसके बाद एससी/एसटी सर्टिफिकेट और अन्य डॉक्यूमेंट्स भी अपलोड कर दें।
- एप्लिकेशन फीस का भुगतान करें और फॉर्म का प्रिंट आउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

































