KHAIRAGARH NEWS. खैरागढ़ जिले से एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। प्रेम संबंध में शादी से इंकार करने पर एक युवक ने युवती की बेरहमी से हत्या कर दी। हालांकि ठेलकाडीह पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मात्र 06 घंटे के भीतर अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा ली।

मामला ठेलकाडीह थाना क्षेत्र का है। दिनांक 26 जनवरी 2026 को दोपहर करीब 12 बजे पुलिस को सूचना मिली कि हरडुवा जलाशय बांध के निकासी गेट के पास पानी में एक अज्ञात युवती का शव तैर रहा है। सूचना मिलते ही ठेलकाडीह पुलिस मौके पर पहुंची और वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया। घटनास्थल की जांच के दौरान पानी में थोड़ी दूरी पर एक कैरी बैग मिला, जिसमें आधार कार्ड, चप्पल और अस्पताल के दस्तावेज पाए गए।
दस्तावेजों के आधार पर मृतिका की पहचान रूपा साहू, उम्र 21 वर्ष, निवासी रामनगर मुक्तिधाम सुपेला, भिलाई, जिला दुर्ग के रूप में हुई। पुलिस ने शव का पंचनामा कर सीएचसी घुमका से पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डॉक्टरों ने बताया कि हार्ड एंड ब्लंट ऑब्जेक्ट से सिर में गंभीर चोट लगने और अत्यधिक रक्तस्राव से युवती की मौत हुई है।

परिजनों से पूछताछ में सामने आया कि मृतिका का हरडुवा निवासी आनंद वर्मा के साथ प्रेम संबंध था। आरोपी शादी नहीं करना चाहता था, जबकि युवती लगातार शादी का दबाव बना रही थी। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद चल रहा था। पुलिस ने संदेह के आधार पर आरोपी आनंद वर्मा को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की, जहां उसने हत्या करना स्वीकार कर लिया।
आरोपी ने बताया कि वह युवती से पीछा छुड़ाना चाहता था। 25 जनवरी को वह युवती को मोटरसाइकिल से हरडुवा जलाशय ले गया और पत्थर से सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद शव को दो गमछों और भारी पत्थर से बांधकर पानी में फेंक दिया। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त पत्थर, खून से सने कपड़े और मोटरसाइकिल जब्त कर ली है।

आरोपी को गिरफ्तार कर 27 जनवरी 2026 को न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है। इस पूरे मामले का खुलासा एडिशनल एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया। उन्होंने बताया कि इस त्वरित और सफल कार्रवाई में एसडीओपी खैरागढ़, साइबर सेल और ठेलकाडीह थाना पुलिस टीम की अहम भूमिका रही है। पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव द्वारा विवेचना में शामिल टीम को उचित इनाम से पुरस्कृत किया जाएगा।




































