NEW DELHI NEWS. NEET UG 2026 की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए पढ़ाई के साथ-साथ अब दस्तावेजों की जांच भी उतनी ही जरूरी हो गई है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने साफ कर दिया है कि आवेदन से पहले अगर जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपडेट नहीं हुए, तो उम्मीदवार परीक्षा की दौड़ से बाहर भी हो सकते हैं। मेडिकल में दाखिले का सपना देख रहे लाखों छात्रों के लिए NTA ने NEET UG 2026 को लेकर एक अहम एडवाइजरी जारी की है।

NTA ने गाइडलाइन के साथ चेतावनी दी है कि आवेदन फॉर्म में भरी गई जानकारी और दस्तावेजों में किसी भी तरह की गड़बड़ी मिलने पर उम्मीदवार का फॉर्म सीधे खारिज किया जा सकता है। ऐसे में रजिस्ट्रेशन से पहले सभी जरूरी दस्तावेज सही और वैलिड होना अनिवार्य है। एनटीए ने विशेष रूप से आधार कार्ड से जुड़ी जानकारी को अपडेट रखने पर जोर दिया है।

एजेंसी के मुताबिक उम्मीदवार का आधार पूरी तरह वैध होना चाहिए। आधार में दर्ज नाम, जन्मतिथि, जेंडर, फोटो, पता और बायोमेट्रिक डिटेल्स अगर सही नहीं हैं, तो रजिस्ट्रेशन, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और काउंसलिंग के समय गंभीर दिक्कतें आ सकती हैं। एनटीए ने बताया कि उम्मीदवार UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाकर या नजदीकी आधार सेवा केंद्र में जाकर अपनी जानकारी अपडेट करवा सकते हैं। समय रहते सुधार कराने से आगे की प्रक्रिया में परेशानी से बचा जा सकता है।

दिव्यांग (PwD) उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे केवल वैलिड और रिन्यू किया हुआ UDID कार्ड ही इस्तेमाल करें। एक्सपायर या पुराना UDID कार्ड आवेदन के दौरान समस्या पैदा कर सकता है और फॉर्म रद्द होने का कारण बन सकता है। वहीं SC, ST, OBC-NCL और EWS श्रेणी से आवेदन करने वाले छात्रों को अपने कैटेगरी सर्टिफिकेट की वैधता जरूर जांचनी होगी। OBC-NCL और EWS प्रमाण पत्र तय मानकों के अनुसार और निर्धारित अवधि के भीतर जारी होने चाहिए। गलत या पुराने सर्टिफिकेट के आधार पर किया गया आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

पिछले वर्षों के पैटर्न को देखें तो NEET UG परीक्षा आमतौर पर मई महीने में आयोजित की जाती है। इसी के आधार पर अनुमान लगाया जा रहा है कि NEET UG 2026 भी मई में हो सकती है, हालांकि परीक्षा की अंतिम तारीख का ऐलान NTA की ओर से अलग से किया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन
- उम्मीदवार सबसे पहले nta.ac.in वेबसाइट पर जाएं।
- NEET UG 2026 के रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
- जरूरी जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन करें।
- पूरा आवेदन फॉर्म सावधानी से भरें।
- आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।
- फॉर्म सबमिट कर कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड कर सुरक्षित रखें।


































