JOB NEWS. अगर आप लंबे समय से सरकारी नौकरी की तलाश में हैं और अलग-अलग योग्यता के बावजूद अवसर नहीं मिल पा रहा है, तो NCERT की यह भर्ती आपके लिए बड़ा ब्रेक बन सकती है। नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT) ने नॉन-टीचिंग कैटेगरी में 173 पदों पर भर्ती निकाली है, जिसमें 10वीं पास से लेकर पोस्टग्रेजुएट और इंजीनियरिंग डिग्रीधारकों तक के लिए मौके हैं। NCERT इस भर्ती अभियान के जरिए ग्रुप A, ग्रुप B और ग्रुप C के कुल 173 रिक्त पदों को भरने जा रहा है। यह भर्ती पूरी तरह नॉन-एकेडमिक यानी नॉन-टीचिंग पदों के लिए है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 16 जनवरी 2026 की रात 11:55 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

नोटिफिकेशन के अनुसार ग्रुप A में सुपरिटेंडिंग इंजीनियर, प्रोडक्शन ऑफिसर, बिजनेस मैनेजर, असिस्टेंट प्रोडक्शन ऑफिसर, असिस्टेंट इंजीनियर ग्रेड-A, असिस्टेंट पब्लिक रिलेशन ऑफिसर के 9 पद और ग्रुप B में सीनियर अकाउंटेंट, जूनियर हिन्दी ट्रांसलेटर, जूनियर अकाउंटेंट, स्टोर ऑफिसर, प्रोफेशनल असिस्टेटं, कैमरामेन, इंजीनियर असिस्टेंट, स्क्रिप्ट राइटर के 26 पद निकाले हैं। इसके अलावा ग्रुप C में टेक्नीशियन, ऑडियो रेडियो प्रोड्यूसर ग्रेड-III, ग्राफिक असिस्टेंट ग्रेड-I, टीवी प्रोड्यूसर ग्रेड-III, सेमी प्रोफेशनल असिस्टेंट, सीनियर प्रूफ रीडर (इंग्लिश), स्टोर कीपर ग्रेड-I, कंप्यूटर ग्रेड-III, फ्लोर असिस्टेंट, फिल्म असिस्टेंट, ग्राफिक असिस्टेंटस स्टोर कीपर, लैब असिस्टेंट, LDC, फिल्म ज्वाइनर, लाइटमैन, पेंटर, कारपेंटर के 138 पदों पर भर्ती होगी।

इन पदों के लिए योग्यता पोस्ट के अनुसार अलग-अलग तय की गई है। इसमें एमटेक, प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी में बैचलर डिग्री, एमबीए, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में बीई/बीटेक, जर्नलिज्म/मास कम्युनिकेशन/पब्लिक रिलेशन, आर्ट्स-साइंस-कॉमर्स में ग्रेजुएशन, 12वीं के साथ कंप्यूटर डिप्लोमा/सर्टिफिकेट, 10वीं/12वीं पास जैसे उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। कुछ पदों पर संबंधित क्षेत्र का अनुभव भी जरूरी है।

उम्मीदवारों की उम्र पदानुसार 27 से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए। चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट और/या इंटरव्यू शामिल होगा। चयनित उम्मीदवारों को पद के अनुसार 19,900 रुपये से 78,800 रुपये प्रति माह तक बेसिक पे मिलेगी। इसके अलावा केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार अन्य भत्तों का लाभ भी दिया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन
- एनसीईआरटी की इस भर्ती में आप नीचे बताए प्रोसेस के जरिए आवेदन कर सकते हैं। सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.ncert.nic.in पर जाना होगा।
- इसके बाद करियर सेक्शन में आपको Advt No 01/2025 के अंतर्गत नॉन एकेडमिक भर्ती में आवेदन करने का लिंक मिलेगा।
- वेबसाइट पर नए हैं, तो पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा।
- इसके बाद प्राप्त हुए लॉगइन डिटेल्स के जरिए पोर्टल पर लॉगइन करें।
- अब पर्सनल डिटेल्स, एजुकेशनल क्वालिफिकेशन, एक्सपीरियंस जैसी सभी जानकारियां ध्यानपूर्वक भर दें।
- अपना लेटेस्ट फोटोग्राफ, हस्ताक्षर और अन्य डॉक्यूमेंट्स की कॉपी को स्कैन करके अपलोड करें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें।
































