BALOD NEWS. अब बालोद सिर्फ जिला मुख्यालय भर नहीं रहेगा, बल्कि अगले पांच दिनों तक पूरे देश और विदेश की नजरों में रहेगा। जिले से लगे ग्राम दुधली में 09 से 13 जनवरी 2026 तक देश की पहली राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी का आयोजन होने जा रहा है। इस बड़े आयोजन में छत्तीसगढ़ समेत देश-विदेश से करीब 15 हजार युवा स्काउट-गाइड भाग लेंगे, जिससे गांव और जिले में उत्सव जैसा माहौल रहेगा। पांच दिन चलने वाले इस जंबूरी में छत्तीसगढ़ सहित देश के कई राज्यों और अन्य देशों से आए प्रतिभागी लोक नृत्य, गीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे।

दर्शकों को छत्तीसगढ़ी संस्कृति के साथ-साथ भारत और दुनिया की विविध संस्कृतियों की झलक एक ही मंच पर देखने को मिलेगी। जंबूरी की शुरुआत शुक्रवार 09 जनवरी को दोपहर 2 बजे राज्यपाल रमेन डेका करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अनिल जैन करेंगे। उद्घाटन समारोह में स्कूल शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव, कांकेर सांसद भोजराज नाग और स्काउट्स के वरिष्ठ राष्ट्रीय पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।

जंबूरी सिर्फ सांस्कृतिक कार्यक्रमों तक सीमित नहीं होगी। यहां मार्च पास्ट, एडवेंचर एरिया, वॉटर स्पोर्ट्स, कैंप फायर, आदिवासी कार्निवल, राज्य प्रदर्शनी, युवा संसद, क्विज प्रतियोगिता, बैंड प्रतियोगिता, वृक्षारोपण और आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण जैसी कई रोचक और शैक्षणिक गतिविधियां होंगी। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य युवाओं में नेतृत्व, अनुशासन और सेवा भावना को मजबूत करना है।

आयोजन स्थल पर भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जंबूरी काउंसिल और जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। प्रतिभागियों के लिए शुद्ध पेयजल, शौचालय, स्नानघर, साफ-सफाई व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही 30 बिस्तरों का अस्थायी अस्पताल, 24 घंटे डॉक्टरों की सुविधा, अग्निशमन दल, पुलिस और यातायात व्यवस्था के साथ एनडीआरएफ की विशेष टीम भी तैनात रहेगी। जंबूरी मार्केट में खाने-पीने और रोजमर्रा की जरूरत की चीजें उपलब्ध होंगी।
पहली राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी का आयोजन बालोद जिले और पूरे छत्तीसगढ़ के लिए गर्व का विषय है। इससे न सिर्फ जिले की पहचान राष्ट्रीय स्तर पर बनेगी, बल्कि गांव-गांव तक यह संदेश जाएगा कि अनुशासन, सेवा और देशभक्ति से जुड़ा युवा ही मजबूत भारत की नींव है। वहीं, 12 जनवरी 2026 को जंबूरी के समापन समारोह में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। आयोजन के अलग-अलग दिनों में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, वन मंत्री केदार कश्यप और वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।




































