RAIPUR NEWS. रायपुर लोकसभा के सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने आज प्रेस कांफ्रेस में कई बातों की जानकारी दी है। बीते दिनों बालोद में हुए भारत स्काउट एवं गाइड की जंबूरी को लेकर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि जंबूरी मामले में HC ने शासन से जवाब मांगा है। बीजेपी सांसद और इस मामले में याचिकाकर्ता बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि जंबूरी में विसंगतियों को लेकर HC गया था। HC ने 12 फ़रवरी की अगली तारीख दी है। बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि जिसको हमने पार्टी बनाया उनसे जवाब मांगा गया है। अब जवाब देने के बाद ही बातें स्पष्ट होगी।

राज्य सरकार के खिलाफ तीन बीजेपी नेता आक्रामक हैं। HC में बृजमोहन अग्रवाल, सदन में अजय चंद्राकर, सड़क में ननकीराम कंवर का प्रदर्शन जारी है। इस पर भाजपा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा हम सरकार के खिलाफ बात नहीं कर रहे हैं। हमारे सुझावों के आधार पर सरकार बेहतर काम करे। BJP सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने विपक्ष पर भी हमला बोला। छत्तीसगढ़ में विपक्ष विभाजित और कमजोर है, विपक्ष जनहित के मुद्दों को उठा नहीं पा रही है, विपक्ष के प्रति मेरे मुंह में जो शब्द आ रहा है नहीं बोल पाउँगा।

इसके आलवा बीजेपी सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने यह भी जानकारी दी है कि सैनिक दिवस 15 जनवरी को वन्देमातरम गायन होगा। 5 लाख स्कूली बच्चे वन्देमातरम गायन करेंगे। रायपुर लोस के 25 सौ स्कूलों में सामूहिक गान होगा। वन्देमातरम का दोपहर 12.55 बजे सामूहिक गान होगा। उन्होंने कहा कि देश में पहली बार इस तरह का रिकॉड दर्ज होगा। इसके अलावा सुभाष स्टेडियम में 20 हजार से ज्यादा देश भक्त मौजूद रहेंगे और वंदे मातरम के सामूहिक गायन करेंगे।

बालोद में आयोजित स्काउट एंड गाइड का जंबूरी कार्यक्रम शुरू से ही विवाद का विषय बना हुआ है। पहले बिना ठेके के इसका टेंडर दिए जाने का मामला उठा तो उसके बाद भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने उन्हें असंवैधानिक तरीके से भारत स्काउट एंड गाइड के छत्तीसगढ़ परिषद के अध्यक्ष से हटाने को लेकर कोर्ट में याचिका लगाई। हाई कोर्ट ने इस याचिका को स्वीकार कर शासन से इसका जवाब मांगा है । जंबूरी को लेकर भाजपा नेताओं के आपस में उलझने पर कांग्रेस मजे ले रही है।




































