MUNGELI NEWS. ग्राम झझपुरी में जैतखाम को आग के हवाले कर धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाले आरोपी को मुंगेली पुलिस ने 72 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ा गया आरोपी राजेश साहू उसी गांव का निवासी है। पुलिस ने आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त केरोसिन, माचिस और चेहरे छुपाने के लिए इस्तेमाल किए गए कपड़े बरामद कर लिए हैं।

16 और 17 जनवरी की दरमियानी रात लोरमी थाना अंतर्गत ग्राम झझपुरी कला के ठाकुर देव चौक स्थित जैतखाम को किसी अज्ञात व्यक्ति ने जला दिया था। इस घटना के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति निर्मित हो गई थी और सतनामी समाज में भारी आक्रोश था। समाज ने सोशल मीडिया के माध्यम से आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 3 दिन का अल्टीमेटम दिया था।
सीसीटीवी फुटेज और ‘चाल-ढाल’ से खुला राज
पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के मार्गदर्शन में गठित विशेष टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। जांच के दौरान पास की एक मेडिकल दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया। फुटेज में एक संदिग्ध व्यक्ति जैकेट पहनकर छुपते-छुपाते भागता नजर आया। ग्रामीणों ने हुलिए, कपड़ों और चलने के तरीके (डिल-डौल) से उसकी पहचान गांव के ही राजेश साहू के रूप में की।

बदले की भावना ने बनाया अपराधी
पुलिस हिरासत में पूछताछ के दौरान आरोपी राजेश साहू ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि गांव में जयंती कार्यक्रम के दौरान सतनामी समाज के कुछ लोगों ने उसे शराब के नशे में होने की बात कहकर मारपीट की थी। इसी अपमान का बदला लेने और समाज को ठेस पहुंचाने की नीयत से उसने आधी रात को जैतखाम में आग लगा दी थी।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई
मुंगेली पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की मदद से वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाए और समय सीमा समाप्त होने से पहले ही आरोपी को सलाखों के पीछे भेज दिया। आरोपी के विरुद्ध लोरमी थाने में अपराध क्रमांक 18/26, धारा 298, 326 (जी) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
एसपी की अपील: सोशल मीडिया की अफवाहों से बचें
एसपी भोजराम पटेल ने आम जनता से अपील की है कि वे जिले में सामाजिक सौहार्द बनाए रखें। उन्होंने चेतावनी दी कि धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले और असामाजिक तत्वों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।




































