AYODHYA NEWS. श्रीराम जन्मभूमि मंदिर परिसर में शनिवार सुबह सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। मंदिर के गेट D1 से प्रवेश कर दो युवक और एक युवती सीता रसोई के पास नमाज पढ़ने की कोशिश कर रहे थे। मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीनों को रोक लिया और हिरासत में ले लिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तीनों संदिग्ध असामान्य गतिविधियां कर रहे थे और पारंपरिक कश्मीरी वेशभूषा में थे। पूछताछ में उन्होंने खुद को जम्मू-कश्मीर का निवासी बताया। पकड़े गए एक युवक की पहचान अबू अहमद शेख (शोपियां, कश्मीर) के रूप में हुई है। युवती का नाम सोफिया बताया जा रहा है, जबकि दूसरे युवक की पहचान अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है।
घटना के दौरान जब सुरक्षाकर्मी उन्हें रोकने पहुंचे, तो आरोपियों ने कथित तौर पर नारेबाजी शुरू कर दी। इससे परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया, लेकिन सुरक्षा बलों ने तुरंत स्थिति को नियंत्रित कर लिया। फिलहाल तीनों से गहन पूछताछ की जा रही है ताकि उनके अयोध्या आने का उद्देश्य और योजना का पता लगाया जा सके।

सुरक्षा पर उठ रहे सवाल
यह घटना मंदिर परिसर के दक्षिणी परकोटे क्षेत्र में हुई, जहां सुरक्षा बेहद कड़ी रहती है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा गठित SSF (Special Security Force), PAC और पुलिस के जवान यहां तैनात रहते हैं। इसके बावजूद घुसपैठ की घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर प्रश्न खड़े कर दिए हैं।

घटना की जानकारी मिलते ही खुफिया एजेंसियां, स्थानीय पुलिस और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। जांच जारी है, लेकिन अब तक जिला प्रशासन या मंदिर ट्रस्ट की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। मंदिर में रोजाना लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं और प्राण प्रतिष्ठा के बाद से कई बार सुरक्षा अलर्ट जारी किए जा चुके हैं। इस घटना के बाद सुरक्षा को और सख्त कर दिया गया है।




































