RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों को एक बार फिर परेशाना होना पड़ेगा। दरअसल, सिकंदराबाद मंडल के अंतर्गत आने वाले काजीपेट-बल्लारशाह सेक्शन के बीच तीसरी लाइन एवं नई लाइन कमीशनिंग के लिए प्री-एनआई व एनआई का काम किया जाएगा। इस कारण छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 6 से ज्यादा ट्रेनें अलग-अलग तारीखों को रद्द रहेंगी। रेलवे की मानें तो नॉन इंटरलॉकिंग का काम पूरा होने के बाद गाड़ियों की स्पीड में बढ़ोत्तरी आएगी।

रेलवे के मुताबिक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली आधा दर्जन से अधिक एक्सप्रेस ट्रेनें 26 जनवरी से 13 फरवरी के बीच रद्द रहेंगी, तो वहीं एक गाड़ी परिवर्तित रूट से चलेगी तो वहीं दरभंगा सिकंदराबाद 11 फरवरी को अपने निर्धारित समय से 1.15 मिनट की देरी से रवाना होगी।

रेलवे के मुताबिक कोरबा-तिरुवनंतपुरम उत्तर (कोच्चुवेली) एक्सप्रेस 28 व 31 जनवरी तथा 4, 7, 11 व 14 फरवरी, कोचुवेली-कोरबा एक्सप्रेस एक्सप्रेस 26, 29 जनवरी तथा 2, 5, 9 व 12 फरवरी, सिकंदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस 26 जनवरी तथा 2 एवं 9 फरवरी, रक्सौल-सिकंदराबाद एक्सप्रेस 29 जनवरी तथा 5 और 12 फरवरी, पटना-चर्लपल्ली एक्सप्रेस 26, 28 जनवरी और 2, 4, 9 एवं 11 फरवरी को रद्द रहेगी।

इसके अलावा चर्लपल्ली–पटना एक्सप्रेस 28 जनवरी, 2025 तथा 4 और 11 फरवरी, चर्लपल्ली-पटना एक्सप्रेस 30 जनवरी, 2025 तथा 6 एवं 13 फरवरी को रद्द रहेगी। इसके साथ ही यसवंतपुर-कोरबा एक्सप्रेस 27 जनवरी, 2025 तथा 3, 10 और 13 फरवरी को रूट बदलकर काचीगुडा-निज़ामाबाद जंक्शन-मुदखेड़ जंक्शन-पिंपल खुटी-नागपुर-दुर्ग-बिलासपुर के रास्ते सिकंदराबाद पहुंचेगी ।




































