JOB NEWS. कम पढ़े-लिखे हैं तो भी बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरी मिल सकती है। दरअसल, होमगार्ड के 800 से अधिक पदों पर वैकेंसी निकली हुई है, जिसके लिए आधिकारिक वेबसाइट recruitment.jharkhand.gov.in पर आवेदन लिए जा रहे हैं। फॉर्म भरने के लिए 24 जनवरी 2026 तक का समय दिया गया है। इस टाइम तक होमगार्ड की नौकरी पाने के इच्छुक उम्मीदवार कभी भी एप्लिकेशन प्रोसेस पूरा कर सकते हैं।

ग्रामीण होमगार्ड- किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 7वीं कक्षा पास होना चाहिए। इसके अलावा अभ्यर्थी को गढ़वा जिला के उस प्रखण्ड का स्थाई निवासी होना चाहिए, जहां से ग्रामीण गृह रक्षक के रूप में वह नामांकन के लिए आवेदन कर रहे हैं। फॉर्म में आपको राज्य सरकार द्वारा प्राधिकृत सक्षम प्राधिकार से निर्गत आवासीय प्रमाण पत्र को स्वप्रमाणित करने लगाना होगा। शहरी होमगार्ड- शहरी गृह रक्षकों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास तय की गई है। उन्हें भी आवासीय प्रमाण पत्र लगाना होगा।

यह भर्ती अभियान झारखंड के गढ़वा के लिए हैं, यहां शहरी और ग्रामीण होमगार्ड के पद भरे जा रहे हैं। भर्ती से संबंधित अन्य किसी भी जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट विजिट करने की सलाह दी जाती है।

ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://recruitment.jharkhand.gov.in पर जाएं।
- यहां आपको होमगार्ड में आवेदन करने का लिंक मिलेगा।
- इसपर क्लिक करने के बाद मांगी गई जानकारी ध्यान से भर दीजिए।
- ऑनलाइन आवेदन में प्रमाण पत्र, स्वप्रमाणित, पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो, हस्ताक्षर अपलोड करना अनिवार्य होगा।
- इसके अलावा आपको आवासीय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, तकनीकी योग्यता से संबंधित दस्तावेद भी अपलोड करने होंगे। एक आवेदक से एक ही आवेदन पत्र स्वीकार्य होगा। एक से अधिक आवेदन पाए जाने की स्थिति में फॉर्म रिजेक्ट हो जाएगा।
- आवेदन पत्र पूरी तरह से भरने के बाद इसे फाइनल सबमिट कर दें और प्रिंट आउट निकाल लें।
- अगर फॉर्म में किसी भी तरह की समस्या आती है तो आप एनआईसी कार्यालय गढ़वा से भी संपर्क कर सकते हैं।

































