RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ में सूचना के अधिकार (RTI) व्यवस्था को सशक्त बनाने की दिशा में सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। लंबे समय से लंबित राज्य सूचना आयोग के अहम पदों पर आखिरकार नियुक्तियां कर दी गई हैं। राज्य के पूर्व मुख्य सचिव और सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी अमिताभ जैन को मुख्य सूचना आयुक्त नियुक्त किया गया है। उनके साथ दो अन्य सदस्यों की भी राज्य सूचना आयुक्त के रूप में नियुक्ति की गई है, जिससे आयोग का गठन अब पूर्ण हो गया है। शुक्रवार को देर रात इस आशय के आदेश जारी किए गए हैं।

सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश के अनुसार, सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी उमेश अग्रवाल और वरिष्ठ पत्रकार शिरीष चंद्र मिश्रा को राज्य सूचना आयुक्त बनाया गया है। ये सभी नियुक्तियां तीन वर्षों की अवधि के लिए की गई हैं। नियुक्ति आदेश राज्यपाल के नाम से और उनके आदेशानुसार जारी किया गया है। बताया जा रहा है कि राज्य मुख्य सूचना आयुक्त और सूचना आयुक्तों की नियुक्ति को लेकर लंबे समय से चर्चा चल रही थी, लेकिन मामला न्यायालय में विचाराधीन होने के कारण प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पा रही थी। अब कानूनी अड़चन दूर होने के बाद सरकार ने नियुक्तियों पर मुहर लगा दी है।

अधिसूचना में स्पष्ट किया गया है कि इन पदों पर नियुक्त अधिकारियों की सेवा शर्तें, वेतन और भत्ते भारत सरकार की 24 अक्टूबर 2019 की अधिसूचना के तहत निर्धारित होंगे। ये नियम “सूचना का अधिकार (केंद्रीय सूचना आयोग एवं राज्य सूचना आयोगों में पदावधि, वेतन, भत्ते एवं सेवा की अन्य शर्तें) नियम, 2019 के अंतर्गत लागू होंगे। राज्य सूचना आयोग के सक्रिय होने से अब RTI से जुड़े मामलों के निपटारे में तेजी आने और पारदर्शिता को मजबूती मिलने की उम्मीद की जा रही है।


































