NEW DELHI NEWS. ईरान में लगातार बिगड़ते हालात का असर अब अंतरराष्ट्रीय हवाई यातायात पर साफ दिखने लगा है। ईरान ने सुरक्षा कारणों से अपना हवाई क्षेत्र पूरी तरह बंद कर दिया है। इसके चलते भारत से पश्चिम एशिया, यूरोप और अमेरिका जाने वाली कई उड़ानों पर असर पड़ा है। एयर इंडिया, इंडिगो समेत कई प्रमुख एयरलाइंस ने यात्रियों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। एयरलाइंस के मुताबिक, ईरानी एयरस्पेस बंद होने के कारण अधिकांश विमानों को वैकल्पिक और लंबे रूट से उड़ान भरनी पड़ रही है। इससे उड़ानों की अवधि बढ़ गई है और कई फ्लाइट्स अपने तय समय से देरी से पहुंच रही हैं। कुछ रूट ऐसे भी हैं, जहां वैकल्पिक मार्ग संभव नहीं है, ऐसे में उड़ानों को रद्द करना पड़ा है।

एयर इंडिया ने एडवाइजरी जारी कर कहा है कि ईरान में मौजूदा स्थिति के चलते वहां का हवाई क्षेत्र बंद किया गया है। यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता मानते हुए एयर इंडिया की उड़ानों को दूसरे रास्तों से संचालित किया जा रहा है। इससे उड़ानों में देरी की संभावना बनी हुई है। एयरलाइन ने यह भी साफ किया है कि जिन रूट्स पर बदलाव संभव नहीं है, वहां उड़ानें रद्द की गई हैं। यात्रियों से अपील की गई है कि एयरपोर्ट के लिए रवाना होने से पहले आधिकारिक वेबसाइट या कस्टमर केयर से अपनी फ्लाइट की स्थिति जरूर जांच लें।

इंडिगो ने भी अपने यात्रियों को अलर्ट करते हुए कहा है कि ईरान का एयरस्पेस बंद होने से कुछ अंतरराष्ट्रीय उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं। यह स्थिति एयरलाइन के नियंत्रण से बाहर है। यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए इंडिगो ने खेद जताया है और यात्रा से पहले फ्लाइट स्टेटस चेक करने की सलाह दी है।

ईरान में हालात बेहद तनावपूर्ण
ईरान में हालात लगातार गंभीर बने हुए हैं। कई प्रांत हिंसा और आगजनी की चपेट में हैं। हालात पर काबू पाने के लिए वहां की सरकार ने सख्त कदम उठाए हैं। हिंसा में अब तक हजारों लोगों के मारे जाने की खबरें हैं और मृतकों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। इसी अस्थिर स्थिति को देखते हुए ईरान ने अपने हवाई क्षेत्र को बंद करने का फैसला लिया है।



































