MANPUR NEWS. मोहला मानपुर जिले के कुंवारदल्ली गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है,जहाँ एक कलयुगी पिता ने अपने ही बेटे की बंदूक से गोली मारकर हत्या कर दी है। घटना के बाद से पूरे में गांव में सनसनी फैल गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

दरअसल, पूरा मामला अम्बागढ़ चौकी थाना क्षेत्र के कुंवारदल्ली गांव का है। यहाँ पारिवारिक विवाद के दौरान एक पिता ने अपने 22 वर्षीय बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी! पुलिस के मुताबिक, कुंवारदल्ली निवासी आरोपी पिता संत कुमार अपनी पत्नी के साथ गांव से लगे जंगल किनारे ईंट भट्ठे पर काम करता था। जहाँ इसी दौरान बीती रात उसका अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया।

विवाद की जानकारी पत्नी ने अपने बेटे शेखर को दी! इसके बाद शेखर मौके पर पहुँचा और अपने पिता को समझाने का प्रयास कर रहा था, लेकिन इसी बीच आक्रोश में आकर आरोपी पिता ने पास रखी भरमार बंदूक से शेखर के सीने पर गोली चला दी। पिता अपने ही बेटे की अपने ही हाथ से हत्या कर मौके से फरार हो गया!

फिलहाल पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है और फरार आरोपी पिता की तलाश में जुट गई है। घटना के बाद से पूरे गांव में मातम और दहशत का माहौल बना हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।





































