LORMI NEWS. लोरमी-बिलासपुर मार्ग में हुए भीषण सड़क हादसे में पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई। घटना लोरमी से लगे जूनापारा चौकी के चोरहा गाँव मुख्य मार्ग की है। इस मार्ग में स्थित पुलिया के पास बाइक सवार पिता पुत्र चावल से भरी ट्रक की चपेट में आ गए।

बता दें कि इस सड़क हादसे में पिता की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई एवं पुत्र को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोरमी में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल को मुंगेली जिला अस्पताल रेफर के दौरान घायल युवक ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामले में जुर्म दर्ज कर विवेचना में जुट गई।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लोरमी के ग्राम टेकनपारा निवासी 55 वर्षीय हरिराम ध्रुव अपने पुत्र 26 वर्षीय प्रमोद ध्रुव के साथ जूनापारा की ओर से वापस आ रहे थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने मोटर साइकिल में सवार पिता पुत्र को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। पिता की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं बेटे को ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने लोरमी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक की उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया। इसी दौरान घायल ने बीच रास्ते मे ही दम तोड़ दिया।

इस घटना के बाद आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद ट्रक एवं बाइक को जप्त कर सुरक्षित थाने में चौकी में खड़ी कर दिया गया है। वहीं इस मामले में चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही पुलिस कर रही है। वहीं इस घटना में पिता और जवान बेटे की मौत से पूरे गांव में मातम पसर गया है।




































