KORBA NEWS. धान बिक्री के लिए टोकन नहीं मिलने से परेशान एक किसान ने कीटनाशक पी लिया, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। यह मामला कोरबा जिले के हरदीबाजार थाना क्षेत्र के कोरबी गांव का बताया जा रहा है। घटना के बाद किसान को परिजन तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसका इलाज जारी है।

परिजनों के अनुसार किसान पिछले डेढ़ महीने से धान बेचने के लिए टोकन पाने की कोशिश कर रहा था। इसके लिए उसने कई बार पटवारी और तहसील कार्यालय के चक्कर लगाए, लेकिन बार-बार आश्वासन मिलने के बावजूद टोकन जारी नहीं किया गया। लगातार उपेक्षा और मानसिक तनाव के चलते किसान ने यह कदम उठाया।

घटना की जानकारी मिलने पर कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत अस्पताल पहुंचीं और पीड़ित किसान से मुलाकात कर उसका हालचाल जाना। इस दौरान उन्होंने किसान के परिजनों से भी बातचीत की। सांसद ने इस घटना को गंभीर बताते हुए कहा कि सरकार किसानों की अनदेखी कर रही है, जिससे वे मानसिक दबाव में आकर ऐसे कदम उठाने को मजबूर हो रहे हैं।सांसद ज्योत्सना महंत ने प्रशासन से मामले की जांच कर जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।





































