JOB NEWS. इंजीनियरिंग और साइंस के छात्रों के लिए करियर को मजबूत करने का शानदार अवसर सामने आया है। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) की हाई एनर्जी मैटेरियल्स रिसर्च लेबोरेटरी (HEMRL), पुणे ने साल 2026 के लिए पेड इंटर्नशिप प्रोग्राम शुरू करने की घोषणा की है। इस इंटर्नशिप की अवधि 6 महीने होगी और चयनित स्टूडेंट्स को हर महीने 5000 स्टाइपेंड भी दिया जाएगा। DRDO की ओर से जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, यह इंटर्नशिप कुल 40 सीटों के लिए होगी। 1 फरवरी से इंटर्नशिप शुरू होगी।

इसमें इंजीनियरिंग और साइंस की विभिन्न ब्रांचों के छात्रों को रिसर्च और प्रैक्टिकल वर्क का मौका मिलेगा, जो स्टूडेंट्स पढ़ाई के साथ-साथ डिफेंस रिसर्च के क्षेत्र में अनुभव हासिल करना चाहते हैं, उनके लिए यह एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म माना जा रहा है। इस इंटर्नशिप के लिए वही छात्र आवेदन कर सकते हैं जो अंडर ग्रेजुएट इंजीनियरिंग के 7वें या 8वें सेमेस्टर में पढ़ रहे हों। इसके अलावा पोस्ट ग्रेजुएट इंजीनियरिंग या साइंस कोर्स के पहले या दूसरे वर्ष के छात्र भी पात्र हैं। उम्मीदवार की उम्र 28 वर्ष से कम होनी चाहिए। इसके लिए 40 पद निकाले गए हैं। आवेदन की अंतिम 20 जनवरी तय की गई है। आवेदन पत्र स्टूडेंट्स स्पीड पोस्ट के जरिए भेज सकते हैं। पता है- दी डायरेक्टर, HERML, सुतारवाड़ी, पुणे 411021 (एचआरडी डिवीजन को)।

इन ब्रांचों में मिलेगी इंटर्नशिप
एयरोस्पेस इंजीनियरिंग – 2 सीट
केमिकल इंजीनियरिंग – 10 सीट
मैकेनिकल इंजीनियरिंग – 10 सीट
केमिस्ट्री – 10 सीट
फिजिक्स – 2 सीट
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग – 2 सीट
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग – 2 सीट
कंप्यूटर इंजीनियरिंग – 2 सीट

ऐसे करें आवेदन
जो कैंडिडेट्स इस इंटर्नशिप में अप्लाई करना चाहते हैं, उन्हें सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट या नोटिफिकेशन से पेड इंटर्नशिप स्कीम का एप्लिकेशन फॉर्म डाउनलोड करना होगा।
इसका प्रिंट आउट निकालकर अपना नाम, जन्मतिथि, आधार नंबर, कॉलेज का नाम/पता, ब्रांच कोड, डिग्री, अचीवमेंट, परमानेंट एड्रेस, लोकल एड्रेस, ईमेल जैसी सभी डिटेल्स भर दें।
इसके नीचे जगह और तारीख लिखकर हस्ताक्षर कर दें।
इसके साथ अपने कॉलेज से इंटर्नशिप लेटर पर प्रिंसिपल/कॉलेज के डायरेक्टर के हस्ताक्षर करके भी भेजना होगा।



































