BOLLYWOOD NEWS. 2026 की शुरुआत बॉलीवुड के लिए ऐतिहासिक साबित हो रही है और इसकी सबसे बड़ी वजह रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’बनी है । दिसंबर 2025 में रिलीज हुई इस हिंदी स्पाई थ्रिलर ने नए साल की छुट्टियों का ऐसा फायदा उठाया कि चार हफ्ते पूरे होने के बाद भी इसकी कमाई की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही। आदित्य धर के निर्देशन में बनी यह फिल्म न सिर्फ सिनेमाघरों में टिकी हुई है, बल्कि हर नई रिलीज को पीछे छोड़ते हुए बॉक्स ऑफिस पर अपनी बादशाहत कायम कर रही है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘धुरंधर’ने रिलीज के 28वें दिन भारत में करीब 15.75 करोड़ रुपए का नेट कलेक्शन किया। इसके साथ ही फिल्म का 28 दिनों का कुल भारतीय कलेक्शन 739 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है। खास बात यह है कि चार हफ्ते पुरानी होने के बावजूद फिल्म ने अगस्त्य नंदा की नई रिलीज ‘इक्कीस’ (करीब 7 करोड़) से दोगुनी से भी ज्यादा कमाई कर ली।

फिल्म‘धुरंधर’ने बॉलीवुड के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ दिया है। फिल्म ने चौथे हफ्ते में 106 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड ‘पुष्पा: द रूल – पार्ट 2’ के नाम था, जिसने चौथे हफ्ते में 53.75 करोड़ रुपये कमाए थे। इतना ही नहीं, फिल्म ने लगातार हर दिन डबल डिजिट कमाई करने का कारनामा भी किया है।

रिपोर्ट के मुताबिक पहला हफ्ते में 207.25 करोड़ रुपए, दूसरा हफ्ते में 253.25 करोड़ रुपए, तीसरे हफ्ते में 172 करोड़ रुपए और चौथे हफ्ते में लगभग 106.5 करोड़ रुपए की कमाई हुई है। नए साल की छुट्टियों ने चौथे हफ्ते में फिल्म को जबरदस्त बूस्ट दिया और यहीं से इसने कई पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए। कुल मिलाकर, ‘धुरंधर’ न सिर्फ रणवीर सिंह के करियर की सबसे बड़ी फिल्मों में शुमार होती जा रही है, बल्कि यह साबित कर रही है कि मजबूत कंटेंट और दमदार निर्देशन के दम पर बॉक्स ऑफिस पर लंबे समय तक राज किया जा सकता है।

बॉक्स ऑफिस आंकड़ों को देखें तो ‘धुरंधर’अब 800 करोड़ क्लब में एंट्री से बस एक कदम दूर है। ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि अगर पांचवें वीकेंड पर भी दर्शकों का यही रिस्पॉन्स बना रहा, तो यह फिल्म जल्द ही इस ऐतिहासिक आंकड़े को पार कर लेगी।



































