DURG NEWS. दुर्ग जिले से आत्मदाह की एक दुखद घटना सामने आई है। रायपुर के डीकेएस अस्पताल में इलाज के दौरान कांग्रेस नेत्री शबाना निशा रानी की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि शबाना निशा रानी ने 22 जनवरी को अपने घर में खुद को आग लगा ली थी, जिसके बाद गंभीर हालत में उन्हें रायपुर रेफर किया गया था।

जानकारी के अनुसार, मृतका किराए के मकान से जुड़े एक मामले में केस हार चुकी थी। बताया जा रहा है कि वह जिस मकान में रह रही थी, उस पर उसने कथित रूप से कब्जा कर रखा था। इस मामले को लेकर मकान मालिक ने उसके खिलाफ केस दर्ज कराया था। कोर्ट के आदेश के बाद जब मकान खाली कराने की कार्रवाई चल रही थी, उसी दौरान शबाना निशा रानी ने खुद को आग लगा ली।
घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के पचरीपारा इलाके की बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। घटना के पीछे के हालात और जिम्मेदार कारणों की पुलिस द्वारा पड़ताल की जा रही है। इस घटना के बाद इलाके में शोक का माहौल है, वहीं राजनीतिक हलकों में भी इस मामले को लेकर चर्चा तेज हो गई है।

जानें पूरा क्या है मामला
बता दें कि कोतवाली थाना क्षेत्र के पचरीपारा में शबा निशा उर्फ रानी (37) किराए के मकान में रहती थी। शबाना चाहती थी कि वह जिस मकान में रह रही है, उसे जमीन मालिक बेच दे, ताकि वह वहीं रह सके। हालांकि मकान मालिक इसके लिए राजी नहीं हुआ। डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के फैसले के बाद पुलिस और कोर्ट स्टाफ 22 जनवरी को घर खाली कराने पहुंचा।

इस दौरान उसने सुसाइड की नीयत से खुद को आग के हवाले कर दिया। इस घटना में 95% झुलस गई। पीड़िता को रायपुर के डीकेएस अस्पताल भर्ती किया गया है। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। शबा निशा ने पिछले दुर्ग नगर निगम चुनाव में वार्ड क्रमांक 28 पचरीपारा से कांग्रेस के टिकट पर पार्षद पद का चुनाव लड़ा था।


































