JOB NEWS. आयुर्वेद के क्षेत्र में सरकारी सेवा का सपना देख रहे युवाओं के लिए मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने साल 2026 की बड़ी भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। आयोग ने आयुर्वेद मेडिकल ऑफिसर के पदों पर नियुक्ति के लिए अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 44 रिक्त पद भरे जाएंगे। सीमित पदों को देखते हुए इच्छुक उम्मीदवारों को समय रहते आवेदन करने की सलाह दी गई है। इस भर्ती के लिए उम्मीदवार का केंद्रीय भारतीय चिकित्सा परिषद (CCIM) से मान्यता प्राप्त संस्थान से आयुर्वेद में स्नातक डिग्रीधारी होना अनिवार्य है।

इसके साथ ही संबंधित आयुर्वेदिक बोर्ड में वैध पंजीकरण भी जरूरी रखा गया है। आयु सीमा 18 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है, जिसकी गणना 1 जनवरी 2026 के आधार पर होगी। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को शासन के नियमों के अनुसार आयु में छूट मिलेगी। चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा और साक्षात्कार शामिल होंगे। लिखित परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान भी रहेगा, इसलिए अभ्यर्थियों को उत्तर देते समय विशेष सावधानी बरतनी होगी।

चयनित उम्मीदवारों को 56,100 रुपए से 1,77,500 रुपए प्रतिमाह तक का वेतन मिलेगा। इसके अलावा अन्य सरकारी भत्ते और सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी। आवेदन शुल्क की बात करें तो अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 250 रुपये रखा गया है, जबकि अन्य सभी वर्गों के अभ्यर्थियों को 500 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा।

आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन रखी गई है। उम्मीदवारों को MPPSC की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर Apply Online लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद रजिस्ट्रेशन कर आवश्यक जानकारी भरनी होगी। फॉर्म सबमिट करने और शुल्क जमा करने के बाद आवेदन पत्र का प्रिंटआउट सुरक्षित रखने की सलाह दी गई है।
































