JOB NEWS. देश की सेवा करने का सपना देख रहे इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स के लिए भारतीय सेना ने बड़ा मौका दिया है। इंडियन आर्मी ने शॉर्ट सर्विस कमीशन टेक्निकल (SSC Tech 67th) के तहत महिला और पुरुष अभ्यर्थियों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह एंट्री अक्टूबर 2026 कोर्स के लिए होगी, जिसमें चयनित उम्मीदवारों को ट्रेनिंग के बाद सीधे लेफ्टिनेंट रैंक दी जाएगी। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार joinindianarmy.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

SSC Tech 67th एंट्री के तहत कुल 380 पद भरे जाएंगे। इनमें 350 पद पुरुषों और 30 पद महिलाओं के लिए निर्धारित हैं। यह भर्ती उन अभ्यर्थियों के लिए है, जिन्होंने इंजीनियरिंग की डिग्री पूरी कर ली है या अंतिम वर्ष में अध्ययनरत हैं। इस एंट्री के लिए उम्मीदवार की आयु 1 अक्टूबर 2026 को 20 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। चयन प्रक्रिया में पहले आवेदन की जांच, फिर शॉर्टलिस्टिंग, उसके बाद एसएसबी इंटरव्यू, मेडिकल परीक्षण और अंत में मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।

चयनित उम्मीदवारों को अक्टूबर 2026 से सितंबर 2027 तक 49 सप्ताह की ट्रेनिंग दी जाएगी। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद अभ्यर्थियों को लेफ्टिनेंट रैंक पर नियुक्त किया जाएगा। ट्रेनिंग अवधि के दौरान उम्मीदवारों को ₹56,100 प्रति माह स्टाइपेंड मिलेगा। लेफ्टिनेंट पद पर नियुक्ति के बाद कुल सालाना पैकेज लगभग 17 से 18 लाख रुपए तक होगा।शैक्षिक योग्यता: पुरुष एंट्री की यह रिक्तियां सिविल, आर्किटेक्ट, कंप्यूटर साइंस, इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल समेत विभिन्न इंजीनियरिंग फील्ड्स के लिए हैं।

आवेदकों के पास संबंधित या समकक्ष क्षेत्र में इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए। महिला एंट्री के लिए भी इंजीनियरिंग की डिग्री मांगी गई है। एसएसटी टेक 67 महिला के लिए उम्मीदवारों की जन्मतिथि 1 अक्टूबर 1999 से 30 सितंबर 2006 तक होनी चाहिए। दोनों तारीखों की भी गणना होगी। शॉर्टलिस्टिंग, एसएसबी, PCTA, मेडिकल आदि चरणों के जरिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। किसी तरह की लिखित परीक्षा नहीं ली जाएगी। यह डायरेक्ट एंट्री है।
ऐसे करें आवेदन
आवेदन केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे। फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले इंडियन आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाएं।
यहां होमपेज पर आपको Officer Entry Appln/Login का लिंक मिलेगा।
अगर आप पहले वेबसाइट पर रिजस्टर्ड नहीं है, तो पहले रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करें।
इसके बाद एप्लिकेशन नंबर और क्रिएट पासवर्ड के जरिए लॉगइन करें।
अब Apply Online में सेक्शन में आपको शॉर्ट सर्विस कमीशन टेक्निकल कोर्स का लिंक मिलेगा।
इसमें एप्लिकेशन फॉर्म भरना शुरू करें। पहले अपनी पर्सनल जानकारियां भरें।
इसके बाद बाकी की जानकारियां भी अपने डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक भर दें।
सभी डिटेल्स भरने के बाद अपना लेटेस्ट फोटोग्राफ और हस्ताक्षर स्कैन करके अपलोड करें।
फॉर्म पूरी तरह से भरने के बाद इसे फाइनल सब्मिट करें और प्रिंट आउट निकालकर सुरक्षित रख लें।


































