GARIYABAND NEWS. छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में अश्लील डांस मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। ओडिशा की महिला डांसरों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अश्लील डांस किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कलेक्टर और पुलिस प्रशासन ने तुरंत कदम उठाया। कमिश्नर महादेव कावरे ने SDM तुलसी दास मरकाम को निलंबित कर दिया है। अपर कलेक्टर की अध्यक्षता में जांच कमेटी का गठन किया गया है, जो पूरे मामले की जांच करेगी।

बात दें की छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में अश्लील डांस मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। जिले में आयोजित एक कार्यक्रम में ऑर्केस्ट्रा की डांसर्स द्वारा अश्लील डांस किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें लड़कियां अर्धनग्न होकर मंच पर नाचती नजर आईं। घटना के दौरान एसडीएम तुलसी दास मरकाम और अन्य पुलिसकर्मी भी मौके पर मौजूद थे। वीडियो में दिख रहा है कि एसडीएम की मौजूदगी में डांसर्स की अश्लील हरकतें हो रही थीं।

वीडियो वायरल होने के बाद गरियाबंद कलेक्टर भगवान सिंह उइके ने तुरंत कार्रवाई करते हुए SDM तुलसी दास मरकाम को निलंबित कर दिया। इसके साथ ही अपर कलेक्टर की अध्यक्षता में जांच कमेटी का गठन किया गया है, जो मामले की गहराई से जांच करेगी। पुलिस ने आयोजन समिति के 14 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा ओडिशा की डांसर को देवभोग पुलिस ने गिरफ्तार किया है। डांसर को ओडिशा के जाजपुर जिले से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार डांसर ने कार्यक्रम से पहले भीड़ जुटाने के लिए आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया था।



































