DONGARGARH NEWS. ट्रेन में हुड़दंग कर रहे चार आरोपियों को रेलवे प्रशासन ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है। ये सभी लोग शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन में हुड़दंग तथा अशांति फैलाने का काम कर रहे थे। रेलवे प्रशासन ने इस मामले में चार लोगों को पकड़कर शासकीय रेलवे पुलिस को सौंप दिया है। जहां पुलिस ने अलग अलग धाराओं में प्रकरण दर्ज करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार नागपुर से आरोपी ट्रेन में चढ़े और ट्रेन के अन्य यात्रियों से गालीगलौच करते हुए रौब दिखाने लगें। ट्रेन गोंदिया स्टेशन पहुंचने पर कुछ यात्रियों ने ट्रेन के टीटीई से शिकायत की।

टीटीई ने चार आरोपियों से पूछताछ की तो टीटीई से भी बदतमीजी करने लगे। इसके बाद टीटीई ने तुरंत रेलवे प्रशासन को इसकी सूचना दी।

टीटी से सूचना मिलने के बाद रेलवे प्रशासन ने डोंगरगढ़ में चारों आरोपियों को उतारा तथा जीआरपी पुलिस को सौंप दिया। जहां उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि चारों आरोपी शराब के नशे में धुत थे। पुलिस ने बताया कि ये चारों आरोपी छत्तीसगढ़ के दुर्ग के रहने वाले हैं।



































