INDORE NEWS. इंदौर में एक गंभीर मामला सामने आया है। दो युवकों मोहम्मद सुफियान और अमीर अली के खिलाफ लसूड़िया थाना पुलिस ने दुष्कर्म, ब्लैकमेल और जबरन धर्म परिवर्तन के आरोपों में केस दर्ज किया है। पीड़िता ने बताया कि वर्ष 2021 में ये दोनों युवकों ने उससे संपर्क साधा।

नाम-पहचान बदलकर की दोस्ती
उन्होंने अपने नाम बदलकर हिंदू नाम बताए और उसके साथ दोस्ती की। धीरे-धीरे बातचीत बढ़ने पर उन्होंने अलग-अलग समय पर शारीरिक संबंध बनाए। पीड़िता का आरोप है कि संबंध बनाने के बाद दोनों ने छिपकर उसकी निजी वीडियो बनाई और उसे ब्लैकमेल करने लगे।

वीडियो वायरल करने की दी धमकी
धमकी दी कि यदि उनकी बात नहीं मानी गई, तो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जाएगा। इस डर से युवती चुप रही। सबसे गंभीर आरोप यह है कि दोनों आरोपी युवती पर इस्लाम धर्म कबूल करने का दबाव भी डालते थे। कहते थे कि यदि तुम मुस्लिम नहीं बनी तो वीडियो पूरे शहर में फैला देंगे।
युवती से पैसे भी एंठते रहे
इस डर और धमकी के चलते युवती कई बार उन्हें पैसे भी देती रही। लंबे समय तक यह सिलसिला चला, जिससे युवती मानसिक रूप से बहुत परेशान हो गई। अंत में उसने हिम्मत जुटाकर लसूड़िया थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने इस शिकायत को गंभीरता से लिया।

इन धाराओं में दर्ज किया केस
आरोपी युवकों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराएं 376, 376(2)(n), 506, 384 और धर्म परिवर्तन निषेध अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

फरार चल रहे हैं दोनों आरोपी
यह मामला इसलिए भी खास है क्योंकि इसमें “लव जिहाद” जैसे गंभीर आरोप हैं। वर्तमान में दोनों आरोपी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में सक्रिय रूप से छापेमारी कर रही है। पीड़िता को सुरक्षा मुहैया कराई गई है क्योंकि उसे जान से मारने की धमकी मिली थी।


































