KESKAAL NEWS. राशन दुकान में मामूली सा विवाद के चलते दो भाइयों ने मिल कर एक अधेड़ व्यक्ति का गला काट कर हत्या कर दिए। इतना ही नहीं ये लोग साक्ष्य छुपाने के लिए धड़ को जंगल में छोड़ कर 8 किमी दूर सूखा तालाब में सिर को दबा दिए थे। वहीं घटना के समय बकायदा वीडियो भी बनाया गया। आरोपी से हुई पूछताछ में उसने अपने बड़े भाई श्यामलाल के साथ मिलकर लछिन्दर पांडे की हत्या करना स्वीकार किया है।

आपको बता दें कि ये पूरा मामला केशकाल अनुविभाग के विश्रामपुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चनाभर्री का है। यहां जंगल में 6 दिसंबर को मिली सिर कटी लाश की गुत्थी अब पूरी तरह सुलझ गई है। विश्रामपुरी पुलिस ने इस हत्याकांड के दूसरे आरोपी रामू नेताम को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

गुरुवार को केशकाल एसडीओपी अरुण नेताम ने इस अंधे कत्ल की गुत्थी का खुलासा करते हुए बताया कि किस तरह से राशन दुकान में हुए मामूली विवाद के चलते दो सगे भाइयों ने मिलकर लछिन्दर पांडे के हत्या की साजिश रची। और फिर एक सुनसान जंगल में ले जाकर कुल्हाड़ी से उसका सिर धड़ से अलग कर दिया।

आरोपियों ने शरीर जंगल में ही छोड़ दिया और सिर को लगभग 8 किलोमीटर दूर एक जंगल में छुपा दिया था। इस मामले में विश्रामपुरी पुलिस व सायबर सेल की टीम ने दिनांक 8 दिसंबर को मुख्य आरोपी श्यामलाल नेताम को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं घटना दिनांक से लगातार फरार चल रहे रामू नेताम को भी पुलिस ने बुधवार को धमतरी जिले के खैरभर्री गांव से गिरफ्तार कर लिया है।

































