GARIYABAND NEWS. सीआरपीएफ (Central Reserve Police Force) कैंपों में तैनात जवानों की खुदखुशी की खबरें लगातार मिलती रहती हैं। एक ऐसा ही मामला छत्तीसगढ़–ओडिशा सीमा पर स्थित सोनाबेड़ा के आश्रित ढेकूनपानी सीआरपीएफ कैंप से सामने आया है। इस कैंप में तैनात एक जवान ने अपनी AK-47 राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक छत्तीसगढ़ में 2019 से 15 जून 2025 तक कुल 177 सुरक्षा बलों के जवानों ने खुदकुशी की है, जिनमें 26 जवान सीआरपीएफ से हैं।

मृतक जवान की पहचान गोपीनाथ सबर के रूप में हुई है, जो ओडिशा के खरियार क्षेत्र के खरधरा गांव का निवासी था। घटना की सूचना मिलते ही कोमना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। घटना की सूचना मिलते ही ओडिशा के कोमना पुलिस थाने की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामला दर्ज किया है।

आत्महत्या के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस सहकर्मियों और परिजनों से पूछताछ कर यह जानने का प्रयास कर रही है कि जवान ने यह कदम क्यों उठाया। सुरक्षा बलों में तनाव और मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों पर भी जांच के दौरान विचार किया जा रहा है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गई है। खुदकुशी के पीछे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। पुलिस और सीआरपीएफ के अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं।

साल दर साल जवानों की खुदकुशी
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अन्य आत्महत्याएं विभिन्न बलों जैसे BSF (5), ITBP (3), SSB, CISF, TSR आदि में हुईं, साथ ही राज्य पुलिस बलों में भी मामले दर्ज हैं।
- 2019 – 25
- 2020 – 38
- 2021 – 24
- 2022 – 31
- 2023 – 22
- 2024 – 29
- 2025 (15 जून तक) – 8



































