CHITRDURG NEWS. कर्नाटक में एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया है। चित्रदुर्ग जिले में नेशनल हाईवे-48 पर बुधवार देर रात एक स्लीपर बस और तेज रफ्तार लॉरी की टक्कर के बाद बस में आग लग गई। हादसा इतना भयावह था कि बस में सवार 12 से अधिक यात्री जिंदा जल गए, जबकि कई लोग गंभीर रूप से झुलस गए। यह हादसा हिरियूर तालुक के पास उस वक्त हुआ, जब एक निजी कंपनी की स्लीपर बस बेंगलुरु से गोकर्ण जा रही थी।

जानकारी के अनुसार 24 दिसंबर की रात करीब 2:30 बजे एक तेज रफ्तार लॉरी डिवाइडर तोड़ते हुए विपरीत दिशा से आई और सीबर्ड ट्रांसपोर्ट की बस से सीधे टकरा गई। टक्कर होते ही बस के डीजल टैंक में आग लग गई और कुछ ही पलों में पूरी बस आग की चपेट में आ गई। बताया जा रहा है कि बस में 30 से अधिक यात्री सवार थे, जिनमें से अधिकांश गहरी नींद में थे। अचानक लगी आग के कारण कई यात्रियों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में मृतकों की संख्या 12 से 17 तक बताई जा रही है।

पुलिस के अनुसार ज्यादातर यात्रियों ने टिकट ऑनलाइन बुक किए थे, जिससे उनके मोबाइल नंबर उपलब्ध हो गए हैं। पुलिस मृतकों और घायलों के परिजनों से संपर्क करने में जुटी है। बुरी तरह जले शवों की पहचान के लिए DNA टेस्ट कराया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया गया है।

ईस्ट जोन के आईजीपी रविकांत गौड़ा ने बताया कि बस का ड्राइवर और क्लीनर हादसे में बच गए, जबकि लॉरी के ड्राइवर और क्लीनर की मौके पर ही मौत हो गई। कई यात्रियों ने जलती बस से कूदकर अपनी जान बचाई। घायलों को तुमकुरु जिले के शिरा स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दो यात्रियों की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस के अनुसार स्कूल बस का ड्राइवर इस हादसे का अहम गवाह है और उसका बयान दर्ज किया जाएगा। हादसे की जांच जारी है।

इस हादसे के एक चश्मदीद ने बताया कि वह बेंगलुरु से दांडेली जा रही एक स्कूल बस में सवार था। उसी दौरान लॉरी अचानक दूसरी लेन से आई और स्लीपर बस से टकरा गई। टक्कर के बाद बस के भीतर से यात्रियों की चीख-पुकार सुनाई दे रही थी। लॉरी के बस के डीजल टैंक से टकराने के कारण जोरदार धमाका हुआ और आग भड़क उठी।
































