DURG NEWS. कड़कड़ाती ठंड और शीत लहर के बीच अब स्कूलों का समय बदल दिया गया है। शीत लहर के बीच लग रहे स्कूलों के समय को लेकर मीडिया ने खबर चलाई थी, जिसके बाद दुर्ग कलेक्टर अभिजीत सिंह ने इसे संज्ञान में लिया और आज ही आदेश जारी कर स्कूलों के समय बदल दिए गए।

अब बच्चों को ठिठुरन में स्कूल नहीं जाना पड़ेगा और सुबह की पाली की स्कूल है, अब सुबह 8:00 बजे से 11.45 बजे तक लगेंगे। वहीं दूसरी पाली के स्कूलों में छुट्टी शाम 5 बजे की बजाए अब 4:45 पर हुआ करेगी। इस आदेश को कलेक्टर ने जारी कर 15 जनवरी 2026 तक इसी समय पर स्कूल लगाने के निर्देश दिए हैं। यह आदेश छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों सहित सीबीएसई और बीएसपी स्कूलों पर लागू होगा।

दरअसल दुर्ग जिले में पिछले कुछ दिनों से लगातार अत्यधिक ठंड और शीतलहर पड़ रही है जिसके कारण शहर का पारा 8 से 9 डिग्रिसेल्सियस तक पहुँच गया है। अब स्कूल नई समय सारणी में ही लगेंगे । जिसमें प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक कक्षाएं सुबह 8 से 11.45 बजे तक शनिवार को दोपहर 12 से शाम 4:15 बजे तक।

वहीं हाई स्कूल और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोमवार से शुक्रवार दोपहर 12 बजे से 4.45 तक और शनिवार को सुबह 8 बजे से 12 बजे तक संचालित होंगी। जबकि सिंगल शिफ्ट की स्कूल सुबह 10 बजे से 4 बजे तक लगेगी।




































