LUCKNOW NEWS. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की सक्रियता बिहार चुनाव के बाद अब उत्तर प्रदेश में बढ़ गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास पर हाल ही में यूपी सरकार, बीजेपी संगठन और संघ के शीर्ष नेताओं के बीच एक समन्वय बैठक हुई।

यह बैठक करीब सवा साल बाद आयोजित की गई, जिसमें विशेष रूप से मिशन 2027 और बीजेपी के सांगठनिक बदलाव पर चर्चा हुई। इसे विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश के राजनीतिक, संगठनात्मक और प्रशासनिक ढांचे की व्यापक समीक्षा के तहत देखा जा रहा है।

लिए गए संगठन के फीडबैक
बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष की लखनऊ यात्रा भी महत्वपूर्ण रही। उन्होंने संघ के यूपी के अधिकारियों से मुलाकात कर संगठन के फीडबैक लिए। संघ के सह सरकार्यवाह अरुण कुमार, पश्चिमी क्षेत्र के प्रचारक महेंद्र कुमार और पूर्वी क्षेत्र के प्रचारक अनिल कुमार के साथ बंद कमरे में संघ के कार्यों, स्वयंसेवकों की सक्रियता, शाखाओं के विस्तार और सामाजिक समरसता जैसे मुद्दों पर गहन चर्चा हुई।

2027 के चुनाव की बन रही रणनीति
सीएम योगी आदित्यनाथ के आवास पर हुई बैठक में बीजेपी के प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी समेत संघ के प्रतिनिधि मौजूद थे। चर्चा में संघ के शताब्दी वर्ष के राज्य स्तरीय कार्यक्रम, पंचायत चुनावों में संगठन की तैयारी और आगामी विधानसभा चुनाव के लिए मिशन 2027 की रणनीति प्रमुख रही।

जनवरी 2026 में लखनऊ में होगा हिंदू सम्मेलन
माना जा रहा है कि यह बैठक चुनावी तैयारियों के लिए ही नहीं, बल्कि सरकार और संगठन की भावी दिशा को तय करने के लिए की गई है। बताते चलें कि संघ जनवरी 2026 में लखनऊ में एक बड़ा हिंदू सम्मेलन करने की योजना बना रहा है। इस बैठक को सरकार और संगठन की भावी दिशा और चुनावी तैयारियों के लिए अहम माना जा रहा है।


































