RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ सरकार ने शहरों को आधुनिक और सुविधाजनक बनाने के लिए मुख्यमंत्री नगरोत्थान योजना की शुरुआत की है। पहले चरण में 14 नगर निगमों में बड़े विकास कार्यों को मंजूरी दी गई है। अब तक 13 नगर निगमों में 26 प्रोजेक्ट के लिए 429.45 करोड़ रुपए स्वीकृत किए जा चुके हैं। इन कामों में मरीन ड्राइव विस्तार, ऑक्सीजोन-कम-स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, नए बस टर्मिनल, हाइटेक बस स्टैंड, ऑडिटोरियम, तालाब सौंदर्यीकरण, मुख्य सड़क चौड़ीकरण, बाइपास, गौरव पथ, जलापूर्ति सुधार और रिवर-फ्रंट डेवलपमेंट जैसे बड़े प्रोजेक्ट शामिल हैं।

इस योजना के लिए सरकार ने इस वर्ष 500 करोड़ रुपए का बजट रखा है। सरकार का दावा है कि इन योजनाओं से शहर ज्यादा सुंदर, सुरक्षित, व्यवस्थित और रहने लायक बनेंगे। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का कहना है कि यह योजना शहरों की सूरत और सीरत बदल देगी। वहीं उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि इन प्रोजेक्ट्स को ऐसे मॉडल काम के रूप में विकसित किया जाएगा, जिन्हें अन्य शहर भी अपना सकें। हर जिले में कलेक्टर की अध्यक्षता में कमेटी प्रोजेक्ट्स की मॉनिटरिंग करेगी, ताकि समय पर और गुणवत्तापूर्ण काम हो सके।

भिलाई-चरोदा में बनेगा केनाल रोड, ये भी काम होंगे
दुर्ग नगर निगम में नौ करोड़ 84 लाख रुपए की लागत से धमधा मार्ग से आदित्य नगर होते हुए रायपुर नाका अंडर-ब्रिज की ओर तथा हनुमान नगर होते हुए जुनवानी रोड तक फोरलेन निर्माण, भिलाई-चरोदा नगर निगम में डभरा पारा से इन्द्रानगर तक केनाल रोड निर्माण के लिए 29 करोड़ 43 लाख रुपए और भिलाई नगर निगम में 24 कार्यों के लिए 24 करोड़ 30 लाख रुपए मुख्यमंत्री नगरोत्थान योजना से स्वीकृत किए गए हैं। रिसाली नगर निगम में तीन कार्यों के लिए कुल 17 करोड़ 33 लाख रुपए मंजूर किए गए हैं। इनमें मैत्री कुंज से मधुरिशा फेज-3 तक, आजाद चौक से कृष्णा टॉकीज रोड तक तथा श्रीराम चौक से बालाजी अपार्टमेंट (वार्ड क्रमांक-23) तक सड़क के विकास एवं चौड़ीकरण के लिए क्रमशः पांच करोड़ 21 लाख, सात करोड़ 97 लाख तथा चार करोड़ 15 लाख रुपए शामिल हैं।

इन नगर निगमों में ये कार्य मंजूर
- रायपुर : 91.27 करोड़ के 4 प्रोजेक्ट – रोड जंक्शन डेवलपमेंट, जल आपूर्ति सुधार, महादेव घाट विकास, तकनीकी टॉवर।
- रायगढ़ : 64.66 करोड़ – मरीन ड्राइव विस्तार, ऑक्सीजोन-स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, अंतरराज्यीय बस टर्मिनल।
- बिलासपुर : 57.92 करोड़ – सड़क चौड़ीकरण, अटल पथ, तालाब सौंदर्यीकरण, सीसी रोड-नाली निर्माण।
- कोरबा : 36.55 करोड़ – गौरव पथ निर्माण।

- धमतरी : 24.64 करोड़ – हाइटेक बस स्टैंड और ऑडिटोरियम।
- जगदलपुर : 19.95 करोड़ – सड़क चौड़ीकरण और दलपत सागर विकास।
- अंबिकापुर : 13.99 करोड़ – महामाया कॉरिडोर और पार्क विकास।
- भिलाई-चरोदा, दुर्ग, रिसाली, चिरमिरी, बीरगांव : सड़कों, नालों और उद्यानों के विकास के लिए करोड़ों के काम मंजूर।




































