JOB NEWS. बैंकिंग सेक्टर में अनुभवी प्रोफेशनल्स के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने बड़ा अवसर दिया है। आरबीआई ने तकनीकी और जोखिम प्रबंधन जैसे अहम क्षेत्रों में विशेषज्ञों की कमी को पूरा करने के लिए लेटरल रिक्रूटमेंट के तहत 93 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। खास बात यह है कि इन पदों के लिए किसी भी तरह की लिखित परीक्षा नहीं होगी। चयन सीधे योग्यता, अनुभव और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। लेटरल रिक्रूटमेंट का मतलब है किसी एक्सपर्ट को या अनुभवी प्रोफेशनल को सीधे उसकी विशेष योग्यता के आधार पर नौकरी पर लिया जाना। आरबीआई को इन क्षेत्रों में एक्सपर्ट की जरूरत है।

इस भर्ती के तहत डाटा साइंटिस्ट, डाटा इंजीनियर, आईटी और साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट, नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर, प्रोजेक्ट मैनेजर, रिस्क और क्रेडिट स्पेशलिस्ट जैसे पद शामिल हैं। सभी पद ग्रेड-सी के हैं और फुल टाइम कॉन्ट्रैक्ट बेस पर नियुक्ति की जाएगी। आवेदन प्रक्रिया 17 दिसंबर 2025 से शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 6 जनवरी 2026 शाम 6 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

पद के अनुसार शैक्षणिक योग्यता और 4 से 5 साल तक का कार्य अनुभव अनिवार्य रखा गया है। आयु सीमा न्यूनतम 25 वर्ष से लेकर अधिकतम 62 वर्ष तक तय की गई है। चयन प्रक्रिया में प्राइमरी स्क्रीनिंग, शॉर्टलिस्टिंग, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और इंटरव्यू शामिल होगा। सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपए प्लस जीएसटी रखा गया है, जबकि एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 100 रुपए प्लस जीएसटी तय किया गया है।

ये योग्यता जरूरी
इन सभी पदों के लिए अलग-अलग योग्यता मांगी गई है। डाटा साइंटिस्ट (DIT) के लिए स्टेटिस्टिक्स/इकोनॉमिक्स/मैथ/डाटा साइंस/फाइनेंस/इकोनॉमिक्स में मास्टर्स की डिग्री या बी.ई/बीटेक कंप्यूटर साइंस की डिग्री होनी चाहिए। साथ में किसी फाइनेंशियल इंस्टीट्यूट में 4 साल बतौर डाटा साइंटिस्ट काम का अनुभव भी मांगा गया है। डाटा इंजीनियर के लिए बी.ई/बीएससी/एमएससी/ एमटेक कंप्यूटर साइंस/इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी/इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स या एमसीए/समकक्ष में योग्यता और 4 साल का एक्सपीरियंस होना भी जरूरी है।

नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर पोस्ट के लिए बीएससी/बीई/बीटेक/एमएससी/एमटेक कंप्यूटर साइंस/इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी/इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स या एमसीए और 5 साल का अनुभव मांगा गया है। इसी तरह अन्य पोस्ट के लिए क्वालिफिकेशन तय की गई है। आप इनके बारे में भर्ती के डिटे नोटिफिकेशन से चेक कर सकते हैं।

































