RAIPUR NEWS. इंडिगो विमान परिचालन में रुकावट का असर रायपुर के स्वामी विवेकानंद इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भी देखने को मिल रहा है। आज इस रुकावट का पांचवा दिन है और आज भी रायपुर के माना एयरपोर्ट से दीगर शहरों के लिए उड़ान भरने वाली और आने वाली फ्लाइट कैंसिल है। जानकारी के अनुसार आज भी रायपुर में फ्लाइट शेड्यूल पूरी तरह गड़बड़ाया हुआ है। यहाँ से नीचे दी गई फ्लाइट कैंसिल है..

फ्लाइट नंबर रूट (From–To) स्थिति
6E 649 रायपुर → मुंबई कैंसल
6E 261 अहमदाबाद → रायपुर कैंसल
6E 183 इंदौर → रायपुर कैंसल
6E 6586 मुंबई → रायपुर रद्द
6E 139 कोलकाता → रायपुर रद्द
6E 405 बेंगलुरु → रायपुर कैंसल
6E 192 हैदराबाद → रायपुर रद्द
6E 6521 लखनऊ → रायपुर कैंसल
6E 6522 भुवनेश्वर → रायपुर रद्द

भोपाल में भी उड़ाने प्रभावित
बात करें मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की तो यहां भी परिचालन में आंशिक सुधार देखा गया है बावजूद परिचालन पूरी तरह बहाल नहीं हो पाया है। भोपाल से उड़ने वाली दो फ्लाइट कैंसिल कर दी गई है। इनमें मुंबई और बेंगलुरु फ्लाइट शामिल है। दोनों ही उड़ाने ही 11.05 और 11:25 पर है। इसी तरह बेंगलुरु के लिए चल रही फ्लाइट में देर होने की बात कही जा रही है। यह फ्लाइट 8.50 की जगह 9.15 पर पहुंचेगी। इस तरह 13 में से 2 फ्लाइट आज प्रभावित है।

इंडिगो के सीईओ को शोकॉज नोटिस
नागर विमानन महानिदेशालय-डीजीसीए ने इंडिगो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीटर एल्बर्स और एकाउंटेबल मैनेजर इसीड्रो पोर्क्यूरस को कारण बताओ नोटिस जारी किया है और बड़े पैमाने पर उड़ाने रद्द होने को लेकर 24 घण्टे के अंदर जवाब देने को कहा है। उड़ानें रद्द होने से यात्रियों को काफी असुविधा और परेशानी हुई।
‘इंडिगो के संसाधन प्रबंधन में बड़ी चूक’ : डीजीसीए
डीजीसीए ने इसके लिए स्वीकृत उड़ान समय सीमा मानदण्डों के तहत संशोधित जaरूरतों के लिए पर्याप्त व्यवस्था न कर पाने के कारण हुए परेशानी के लिए विमानन कम्पनी को जिम्मेदार ठहराया। नोटिस में कहा गया है कि बड़े पैमाने पर उड़ान संचालन में विफलता से योजना और संसाधन प्रबंधन में बड़ी चूक का पता चलता है।

करीब 800 से अधिक उड़ानें रद्द
नागर विमानन मंत्री के. राममोहन नायडू ने मंत्रालय के अधिकारियों और इंडिगो के सीईओ अल्बर्स के साथ स्थिति से निपटने को लेकर समीक्षा बैठक की। इंडिगो के उड़ान संचालन ठप होने के कारण यात्री लगातार पांचवे दिन फंसे हुए हैं। इसके बाद केन्द्र ने यात्रियों की परेशानी कम करने के लिए सख्त किराया सीमा लागू कर दिया, तत्काल रिफंड का निर्देश दिया और किसी भी देरी के लिए कम्पनी पर कार्यवाई की चेतावनी दी। इंडिगो ने कल भी करीब 800 से अधिक उड़ानें रद्द की हैं।



































