BIJAPUR NEWS. बीजापुर जिले के भैरमगढ़ इलाके से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। मिली जानकारी के अनुसार, इस मुठभेड़ में 1 जवान शहीद हुआ है और 5 से अधिक नक्सली मारे गए हैं। मुठभेड़ अभी भी जारी है और दोनों तरफ से लगातार गोलीबारी हो रही है।

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में 5 से ज्यादा नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। मुठभेड़ अभी भी जारी है। दोनों ही तरफ से लगातार गोलीबारी की जा रही है। मारे गए नक्सियों में बड़े लीडर के शामिल होने की भी संभावना है। हालांकि पुलिस और नक्सलियों के बीच हो रही मुठभेड़ की फ़िलहाल आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस और नक्सलियों के बीच ये मुठभेड़ बीजापुर जिले के भैरमगढ़ इलाके में हो रही है। पुलिस और नक्सलियों के बीच हो रही इस मुठभेड़ में 5 से ज्यादा नक्सलियों के मारे जाने की खबर सामने आ रही है।

नक्सलियों के मारे जानें की खबर सूत्रों के हवाले से सामने आई है। पुलिस और नक्सलियों के बीच हो रही मुठभेड़ की फ़िलहाल आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।



































