INDORE NEWS. पांच साल पहले पाकिस्तान की निकिता नागदेव ने इंदौर के विक्रम नागदेव से शादी की थी। अब कराची से निकिता ने इंदौर हाईकोर्ट में याचिका दायर कर पति को पाकिस्तान डिपोर्ट करने की मांग की है।
साथ ही दूसरी शादी रोकने की गुहार लगाई है। इस मामले की जानकारी सामने आने के बाद गृह मंत्रालय ने भी विक्रम के अवैध प्रवास की जांच तेज कर दी है।

हाईकोर्ट में याचिका
सोमवार को एडवोकेट दिनेश रावत ने निकिता की ओर से याचिका दाखिल की। इसमें विक्रम नागदेव, उसकी मंगेतर शिवानी ढींगरा, विदेश मंत्रालय, गृह मंत्रालय, आयकर विभाग, इंदौर कलेक्टर, पुलिस कमिश्नर और सिंधी पंचायत अध्यक्ष किशोर कोडवानी को पक्षकार बनाया गया।

निकिता ने पाकिस्तान सरकार द्वारा जारी मैरिज सर्टिफिकेट पेश किया, जिसमें 20 जनवरी 2020 को दोनों की शादी दर्ज है और विक्रम को भी पाकिस्तानी नागरिक बताया गया। अगले सप्ताह सुनवाई संभावित है।
निकिता का आरोप है कि शादी के तीन माह बाद ससुराल वालों ने उसे जबरन अटारी बॉर्डर पर छोड़ पाकिस्तान भेज दिया। इसके बावजूद विक्रम दिल्ली में शिवानी से सगाई कर चुका है, जबकि तलाक नहीं हुआ।

गृह मंत्रालय की जांच
गृह मंत्रालय ने विक्रम के आधार, पैन कार्ड, संपत्ति दस्तावेज और अन्य कागजात मंगवा लिए। सिंधी पंचायत की शिकायत पर कलेक्टर कार्यालय से रिपोर्ट मांगी गई है।
मई 2025 में पंचायत ने भी विक्रम को अवैध निवासी बताते हुए डिपोर्ट करने की सिफारिश की थी। केंद्र ने अप्रैल 2025 की रिपोर्ट में कहा कि दोनों पाकिस्तानी नागरिक होने से मामला पाकिस्तान के दायरे में है, विक्रम को डिपोर्ट किया जाए।

विक्रम लॉन्ग टर्म वीजा पर इंदौर में रहता है, मणिकबाग रोड पर फ्लैट और जवाहर मार्ग पर KN संस बिजनेस चलाता है। जांच में संपत्ति खरीद पर सवाल उठे हैं।


































