NEW DELHI NEWS. नौकरी हो या कारोबार, एक समय के बाद कमाई रुक जाती है, लेकिन खर्च कभी नहीं रुकते। ऐसे में सबसे बड़ी चिंता होती है। रिटायरमेंट के बाद हर महीने या हर साल पैसे कहां से आएंगे? अगर आप भी इसी सवाल से जूझ रहे हैं, तो LIC की एक पॉलिसी आपके लिए राहत लेकर आई है। रिटायरमेंट की प्लानिंग में आज सिर्फ बचत नहीं, बल्कि गारंटीड और सुरक्षित इनकम सबसे बड़ी जरूरत बन गई है। इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए LIC ने New Jeevan Shanti Plan पेश किया है। यह एक ऐसा पेंशन प्लान है, जिसमें एक बार निवेश करने के बाद जीवनभर तय पेंशन मिलती है।

दरअसल, LIC New Jeevan Shanti एक सिंगल प्रीमियम एन्युटी प्लान है। यानी इसमें बार-बार प्रीमियम भरने की झंझट नहीं। आप एक बार एकमुश्त रकम निवेश करते हैं और पॉलिसी लेते वक्त ही आपकी पेंशन तय हो जाती है। इसके बाद बाजार में चाहे उतार-चढ़ाव हो, आपकी पेंशन पर कोई असर नहीं पड़ता। यह प्लान उन लोगों के लिए खास है जो रिस्क से दूर रहकर सुरक्षित रिटर्न चाहते हैं। नौकरीपेशा, व्यापारी, रिटायरमेंट के करीब पहुंचे लोग या पहले से रिटायर व्यक्ति—सभी के लिए यह योजना उपयोगी साबित हो सकती है।

अपनी जरूरत के अनुसार LIC इस पॉलिसी में दो तरह के पेंशन ऑप्शन देती है। डेफर्ड एन्युटी फॉर सिंगल लाइफ: इसमें पेंशन सिर्फ पॉलिसीधारक को मिलती है। उनके निधन के बाद निवेश की गई पूरी रकम नॉमिनी को लौटा दी जाती है। डेफर्ड एन्युटी फॉर जॉइंट लाइफ: इसमें पति-पत्नी या दो करीबी रिश्तेदार शामिल हो सकते हैं। एक के निधन के बाद दूसरे को जीवनभर पेंशन मिलती रहती है। दोनों की मृत्यु पर जमा राशि नॉमिनी को वापस मिलती है।

इस योजना में निवेश के लिए न्यूनतम उम्र 30 साल और अधिकतम 79 साल तय की गई है। इसमें ₹1.5 लाख न्यूनतम निवेश कर सकते हैं, जबकि अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है। डेफरमेंट पीरियड: 1 से 12 साल तक की होगी। पॉलिसी लेने के 3 महीने बाद लोन सुविधा भी उपलब्ध हो जाएगी। कुल मिलाकर, अगर आप बुढ़ापे में पैसों की टेंशन से मुक्त रहना चाहते हैं और हर साल तय इनकम चाहते हैं, तो LIC का New Jeevan Shanti Plan रिटायरमेंट प्लानिंग में एक मजबूत विकल्प बन सकता है।

कैसे मिलेगी सालाना 1 लाख की पेंशन
पेंशन की राशि आपकी उम्र, निवेश और चुने गए डेफरमेंट पीरियड पर निर्भर करती है। उदाहरण के तौर पर- अगर कोई व्यक्ति 55 साल की उम्र में ₹11 लाख का एकमुश्त निवेश करता है और 5 साल का डेफरमेंट पीरियड चुनता है, तो तय समय पूरा होने के बाद उसे हर साल करीब ₹1,01,880 की गारंटीड पेंशन मिलने लगती है। अगर यही पेंशन मासिक ली जाए, तो रकम करीब ₹8,149 प्रति माह बैठती है।
जानिए क्यों है यह प्लान खास
- एक बार निवेश, जीवनभर पेंशन।
- बाजार के उतार-चढ़ाव से पूरी तरह सुरक्षित।
- रिटायरमेंट के बाद नियमित और भरोसेमंद इनकम।
- सीनियर सिटीजन्स और युवाओं—दोनों के लिए उपयोगी।


































