RAIPUR NEWS. कांग्रेस के नवनियुक्त जिला अध्यक्षों की बैठक शुक्रवार को राजीव भवन में संपन्न हुई। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, दोनों सह-प्रभारी, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, चरणदास महंत, रविंद्र चौबे सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने नव नियुक्त अध्यक्षों को मार्गदर्शन दिया। सभी जिला अध्यक्षों का गमछा पहनाकर स्वागत किया गया।

बैठक में चार प्रमुख मुद्दों पर राज्य सरकार को घेरने की रणनीति पर सहमति बनी। इसके तहत बढ़ी हुई बिजली दर, धान खरीदी में आ रही दिक्कतें, जमीन गाइडलाइन रेट में वृद्धि और मनरेगा में ठप पड़े कार्य जैसे विषयों पर कांग्रेस बड़े पैमाने पर प्रदेशस्तरीय आंदोलन करेगी।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने बैठक के बाद कहा कि इन चार मुद्दों पर सरकार के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि धान खरीदी में अव्यवस्थाओं और बिजली दरों में वृद्धि से जनता परेशान है, वहीं मनरेगा और गाइडलाइन रेट जैसे मुद्दे सीधे ग्रामीण और आम नागरिकों को प्रभावित करते हैं, इसलिए पार्टी सड़क पर उतरकर सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करेगी।

बैज ने जिला अध्यक्षों की ट्रेनिंग को लेकर भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिला अध्यक्षों की 10 दिनों की ट्रेनिंग कराई जाएगी, जिसकी तारीख के लिए AICC से अनुमति का इंतजार है। तारीख तय होते ही प्रशिक्षण स्थल का चयन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं की राय लेकर आगे की कार्ययोजना तैयार की जाएगी।

राजीव भवन में चली यह महत्वपूर्ण बैठक आगामी राजनीतिक कार्यक्रमों और आंदोलन की रूपरेखा तय करने के लिहाज से अहम मानी जा रही है।
Chhattisgarh News, congress District presidents, congress party, government on these four issues, Raipur News, tirandaj.com, tirandaj.com top 10 news web site, कांग्रस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, कांग्रेस के नवनियुक्त जिला अध्यक्षों की बैठक, नव नियुक्त अध्यक्षों को मार्गदर्शन, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, राज्य सरकार को घेरने की रणनीति


































